प्रधानाचार्य 8 को लेंगे एक दिन का सामूहिक अवकाश


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
प्रधानाचार्य 8 को लेंगे एक दिन का सामूहिक अवकाश

संवाद सूत्र, सफीदों : हरियाणा स्कूल एजूकेशन ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर हरियाणा में कार्यरत सभी प्रधानाचार्य एवं अन्य स्कूल ऑफिसर छठे वेतन आयोग की विसंगति को लेकर 8 जुलाई को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर डीसी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगे। 1 यह निर्णय पिछले दिनों चंडीगढ़ में हरियाणा स्कूल एजूकेशन ऑफिसर एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से लिया गया है। हरियाणा स्कूल एजूकेशन ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी कुमार सैनी ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि विरोध प्रदर्शन से पूर्व 5 व 7 जुलाई को अपने-अपने कार्य स्थल पर काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन को लेकर एसोसिएशन की जिला इकाई की अगुवाई में प्रदेश भर संपर्क अभियान जारी है। हरियाणा स्कूल एजूकेशन ऑफिसर एसोसिएशन पिछले काफी लंबे अरसे से अपने वेतनमान की विसंगति को दूर करने के लिए संघर्षरत है। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में कार्यरत लगभग सभी कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों को केंद्र की तर्ज पर उनका निर्धारित वेतनमान दे दिया है या फिर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है परंतु स्कूल प्रधानाचार्य के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। 1 हरियाणा के पड़ोसी राज्य दिल्ली में स्कूल प्रधानाचार्य को 7600 ग्रेड-पे दिया जा रहा है। इसी प्रकार सीमावर्ती राज्य पंजाब व हिमाचल में भी प्रधानाचार्य को हरियाणा से अधिक वेतनमान दिया जा रहा है। देश में हरियाणा नंबर एक का दावा करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में हरियाणा के सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रधानाचार्य एवं अन्य समकक्ष उच्च अधिकारियों मात्र 6000 ग्रेड-पे दिया जा रहा है, जोकि इस वर्ग के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का शिष्टमंडल प्रधान महेंद्र सिंह चौहान व महासचिव विक्रम सिंह सहरावत के नेतृत्व में कई बार अपनी मांगो को लेकर शिक्षामंत्री गीता भुक्कल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेद्र सिंह, हरियाणा सरकार के ओएसडी एमएस चोपड़ा, शिक्षा वित्तायुक्त सुरीना राजन से मिल चुके है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.