www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मुख्यमंत्री का आभार जताएंगे गेस्ट टीचर
कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की पॉलिसी में शामिल करने पर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के अतिथि अध्यापक 12 जुलाई को मुख्यमंत्री का धन्यवाद करेंगे। रविवार को जाट धर्मशाला में आयोजित प्रदेशस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। 1हरियाणा अतिथि अनुबंधित अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को मांग को पूरा किया है। प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को नियमित करने की पॉलिसी में शमिल किया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों को तीन वर्ष की पॉलिसी में शामिल किया जाए। जिससे सभी शिक्षकों को फायदा हो। इसके अलावा 12 जुलाई को ही मुख्यमंत्री से अतिथि अध्यापकों का वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी। 1बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया जाएगा। 12 जुलाई को चंडीगढ़ में प्रदेश भर से शिक्षक चंडीगढ़ पहुंचेंगे। 1महिला विंग की अध्यक्ष रेखा भारती बताया कि महिला अतिथि अध्यापिकाओं को अपने रोजगार के लिए एकजुट रहना चाहिए। इस मौके पर कृष्ण बड़थल, सरिता शर्मा, संदीप कुमार, रामभगत, रमन शर्मा, अनुज पलवल, सुरेंद्र जांगड़ा, राजेंद्र, संतोष सोनीपत, रितेश, मनोज, मुकेश झज्जर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment