www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
डीईईओ ऑफिस का डिप्टी सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
भास्कर न्यूज त्न भिवानी
विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डिप्टी सुपरिटेंडेंट को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने एक जेबीटी से तीन हजार रुपये की रिश्वत उसके बेटे के मेडिकल बिल को पास करवाने की एवज में मांगी थी।
उत्तर नगर निवासी पीडि़त रविदत्त ने विजिलेंस टीम को शिकायत में बताया कि वह डूडी वाला किशनपुरा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में टीचर है। गत 27 दिसंबर (2013) को उसके बेटे के हाथ में सड़क हादसे में गंभीर चोट लगी थी। उसका इलाज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ था। इलाज पर हुए खर्च का बिल उसने जनवरी 2014 को डीईईओ कार्यालय में जमा करवाया था। मगर वहां तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने इस बिल को बिना डीईईओ के अनुमोदन के ही मौलिक शिक्षा निदेशालय को भेज दिया।
इस बिल को निदेशालय ने रिजेक्ट कर वापस डीईईओ कार्यालय भेजा। जब उसने इस बिल के बारे में पूछा तो वहां तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट सतबीर सिंह ने उससे तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रविदत्त ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस के इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई, जिसमें एएसआई नरेंद्र सिंह, पवन कुमार, राजेंद्र सिंह, रमेश व सिपाही संजय कुमार शामिल हुए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय बिश्नोई की अगुवाई में विजिलेंस टीम ने रविदत्त को केमिकल पाउडर लगे एक-एक हजार रुपये के तीन नोट थमाकर उसे डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पास डीईईओ कार्यालय में भेज दिया और कार्यालय में बैठे डिप्टी सुपरिटेंडेंट सतबीर सिंह को गैलरी में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। डिप्टी सुपरिटेंडेंट सतबीर सिंह के हाथ धुलवाए तो उनका रंग लाल हो गया। विजिलेंस इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि सतबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस टीम की गिरफ्त में डिप्टी सुपरिटेंडेंट सतबीर सिंह।
डूडीवाला के जेबीटी से उसके बेटे का मेडिकल बिल पास करवाने की एवज में मांगे थे तीन हजार रुपये
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment