www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
दैनिक यात्रियों को देना होगा तीन
गुणा रेलभाड़ा, पर 80 किमी तक
वृद्धि नहीं
गुणा रेलभाड़ा, पर 80 किमी तक
वृद्धि नहीं
हिसार।
रेल किराए वृद्धि से दैनिक यात्री ज्यादा प्रभावित होंगे। क्योंकि एमएसटी (मंथली सीजन टिकट)पर 65 रुपये से लेकर 515 रुपये तक की वृद्धि हुई है। नई सूची के
अनुसार एक से 15 किलोमीटर
की दूरी के पहले पांच रुपये
किराया लिया जाता था और अब
भी पांच रुपये ही लिया जाएगा।
16 से 20 किलोमीटर की दूरी में पांच
रुपये की वृद्धि की गई है। इसके बाद
80 किलोमीटर तक
पुराना किराया ही यात्रियों को देना पड़े
उसके बाद दैनिक यात्रियों के लिए
दूरी के अनुसार
किराया बढ़ता ही जाएगा। अगर हिसार
से यात्रा करने वालों की बात करें
तो सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वे
यात्री होंगे जो रोज हिसार से
दिल्ली के लिए अपडाउन करते हैं।
रेल किराए वृद्धि से दैनिक यात्री ज्यादा प्रभावित होंगे। क्योंकि एमएसटी (मंथली सीजन टिकट)पर 65 रुपये से लेकर 515 रुपये तक की वृद्धि हुई है। नई सूची के
अनुसार एक से 15 किलोमीटर
की दूरी के पहले पांच रुपये
किराया लिया जाता था और अब
भी पांच रुपये ही लिया जाएगा।
16 से 20 किलोमीटर की दूरी में पांच
रुपये की वृद्धि की गई है। इसके बाद
80 किलोमीटर तक
पुराना किराया ही यात्रियों को देना पड़े
उसके बाद दैनिक यात्रियों के लिए
दूरी के अनुसार
किराया बढ़ता ही जाएगा। अगर हिसार
से यात्रा करने वालों की बात करें
तो सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वे
यात्री होंगे जो रोज हिसार से
दिल्ली के लिए अपडाउन करते हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment