IGNOU centre now in Ashand


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
असंध में खुला इग्नू का सेंटर
असंध (ब्यूूरो)। जो लोग किसी वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह गए हैं और अब आगे अध्ययन करना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। असंध नगर स्थित जीवन चानन महिला महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली का स्टडी सेंटर खुलने से आगे पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक व्यक्ति अपनी योग्यता के आधार पर यहां तीन श्रेणियों में से किसी एक में दाखिला लेकर लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएन गुप्ता एवं प्रवक्ता डॉ. अरुणा भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि यहां खुले सेंटर में तीन कोर्सों बीपीपी, बीए एवं बीकॉम की अनुमति प्रदान की गई है।
करनाल सहित आसपास के किसी जिला मुख्यालय पर भी इस तरह के स्टडी सेंटर की सुविधा नहीं है। रिजनल डायरेक्टर डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ऐसे युवाओं को सुलभ और सस्ती शिक्षा मिले, जो किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ गए। इग्नू कई जगह अपने स्टडी सेंटर खोलकर इस उद्देश्य की पूर्ति करने में लगा है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.