Result AIPMT

एआईपीएमटी के नतीजे घोषित, जानें रिजल्ट

चंडीगढ़। सीबीएसई ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट
(एआईपीएमटी) के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। मेडिकल
कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन लेने के लिए 4 मई
को सीबीएसई एआईपीएमटी की एंट्रेंस टेस्ट ली गई थी। जिसमें कुल 523701 कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया था। यह परीक्षा देश के 50 शहरों और विदेशों में 929
परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था।
46271 कैंडिडेट्स का चयन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एंड डेंटल
काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत किया गया है।
जबकि 18115 कैंडिडेट्स का चयन 15% आल इंडिया कोटा सीट्स
के तहत किया गया है, जिसमें 9716 कैंडिडेट्स मेल और 8399 कैंडिडेट्स
फीमेल है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age