www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जेबीटी पात्रता परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को मिलेगा एक नंबर
फरवरी में हुई जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पात्रता परीक्षा में कोड डी के प्रश्न नंबर 105 का लाभ देते
हुए शिक्षा बोर्ड ने
परीक्षार्थियों को एक नंबर देने
का निर्णय लिया है।
भिवानी निवासी संदीप ने इस प्रश्न
पर आपत्ति जताते हुए उत्तर
को गलत ठहराया था और उन्होंने
इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन सिंगापुर
की थ्योरी सहित अपनी आपत्ति दर्ज
कराई थी। शिक्षा बोर्ड ने जब
रिजल्ट घोषित किया था तो इस
प्रश्न में पहले ऑप्शन में बबल भरने
वाले को नंबर दिया गया था। जब
संदीप ने प्रमाण सहित अपने
आपत्ति दर्ज कराई तो शिक्षा बोर्ड
ने एक चार ऑप्शन में बबल भरने
वालों को नंबर दिया था।
जबकि ऑप्शन नंबर एक चार
तो किसी भी हाल में नहीं हो सकते।
इसके बाद जब संदीप ने
दोबारा आपत्ति दर्ज कराई
तो शिक्षा विभाग ने
सभी परीक्षार्थियों को इस प्रश्न
का अंक देने का निर्णय लिया है। अब
इसका फायदा उन
परीक्षार्थियों को होगा जो एक नंबर
से परीक्षा पास करने से वंचित रह गए थे।
हुए शिक्षा बोर्ड ने
परीक्षार्थियों को एक नंबर देने
का निर्णय लिया है।
भिवानी निवासी संदीप ने इस प्रश्न
पर आपत्ति जताते हुए उत्तर
को गलत ठहराया था और उन्होंने
इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन सिंगापुर
की थ्योरी सहित अपनी आपत्ति दर्ज
कराई थी। शिक्षा बोर्ड ने जब
रिजल्ट घोषित किया था तो इस
प्रश्न में पहले ऑप्शन में बबल भरने
वाले को नंबर दिया गया था। जब
संदीप ने प्रमाण सहित अपने
आपत्ति दर्ज कराई तो शिक्षा बोर्ड
ने एक चार ऑप्शन में बबल भरने
वालों को नंबर दिया था।
जबकि ऑप्शन नंबर एक चार
तो किसी भी हाल में नहीं हो सकते।
इसके बाद जब संदीप ने
दोबारा आपत्ति दर्ज कराई
तो शिक्षा विभाग ने
सभी परीक्षार्थियों को इस प्रश्न
का अंक देने का निर्णय लिया है। अब
इसका फायदा उन
परीक्षार्थियों को होगा जो एक नंबर
से परीक्षा पास करने से वंचित रह गए थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment