महिला पुलिस भर्ती का जल्द आएगा रिजल्ट


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
महिला पुलिस भर्ती का जल्द आएगा रिजल्ट
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार महिला सिपाहियों की भर्ती का रिजल्ट जल्द घोषित करेगी। पुलिस भर्ती बोर्ड ने शारीरिक दक्षता टेस्ट का परिणाम घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। 1मालूम हो कि 25 अप्रैल से 10 मई तक महिला सिपाहियों के 334 पदों के लिए शारीरिक टेस्ट लिया गया था। इसमें लगभग 68 हजार महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जेएस मान ने बताया कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आरएफआइडीसी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस) सिस्टम का प्रयोग करने से भर्ती में हेराफेरी की गुंजाइश खत्म हो गई है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां इसका प्रयोग किया जा रहा है। इस डिवाइस से प्रतिभागी की दौड़ के समय की स्पष्ट जानकारी मिलती है। इससे धांधली की शिकायत का सवाल ही नहीं उठता और प्रतिभागियों को भी निर्णय से कोई आपत्ति नहीं होती। सिस्टम लागू करने से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। भर्ती होने वालों की हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरा में भी कैद किया जा रहा है। पुरुष भर्ती के 8275 पदों के लिए कुल 5 लाख 43 हजार 334 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 जुलाई से 7 अगस्त तक ताऊ देवी लाल स्पोर्टस कांप्लेक्स में चलेगी। यहां केवल रिजर्व श्रेणी के प्रतिभागियों की, जबकि अंबाला में सामान्य श्रेणी एवं अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों का 14 जुलाई से 14 अगस्त तक शारीरिक टेस्ट लिया जाएगा। 7 जुलाई को 3 हजार, 8 को 5000 हजार व 9 जुलाई को 7000 प्रतिभागियों की परीक्षा ली गई है। 10 जुलाई को लगभग 8500 प्रतिभागियों की परीक्षा ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.