। पंचकूला : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के बैनर तले यहां शिक्षा सदन के सामने आमरण अनशन पर बैठे प्राथमिक शिक्षकों को पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती उठा दिया। अनशनकारी प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान सहित उपस्थित सैंकड़ों प्राथमिक शिक्षकों को जिला प्रशासन ने धारा-144 की आड़ में हिरासत में ले लिया। बुधवार सुबह ही पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए इन्हें बस में भरकर अनशन स्थल से उठाकर दूर छोड़ दिया। 1आमरण अनशन पर बैठे राज्य प्रधान विनोद ठाकरान ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। महासचिव दीपक गोस्वामी ने सरकार को स्पष्ट चेताया कि विभाग के आला रहनुमा असंवैधानिक तरीके से प्राथमिक शिक्षा को समाप्त करने पर तुले हैं। अनशनकारी विनोठ ठाकरान प्रदेशाध्यक्ष के साथ राज्य महासचिव दीपक गोस्वामी, जिला प्रधान तरूण सुहाग, दुष्यन्त ठाकरण, हिसार से जय भगवान बड़ाला, सुनील बास रेवाड़ी प्रधान, चन्द्रहास, सुरेंद्र यादव, कुरूक्षेत्र प्रधान विनोद चौहान, जींद प्रधान विजय सहारण, प्रदीप खटकड़, झज्जर प्रधान सुधीर दलाल, सोनू पंडित, पंचकूला प्रधान पंकज वालिया, यमुनानगर प्रधान किशन पाल राणा, कैथल प्रधान राजेश बैनीवाल, मेवात प्रधान राजेश शर्मा, गजराज सिंह आदि समेत सैंकड़ों शिक्षक पदाधिकारियों को धारा-144 की आड़ में हिरासत में लेकर दूर छोड़ दिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि विधायकों व सीएम आवास का घेराव करेंगे व आत्मदाह जैसे कदम भी उठा सकते हैं। शिक्षकों की मुख्य मांगो में मुख्य शिक्षक पद एवं सामान्य अन्तर जिला स्थानान्तरण नीति, 2000 में लगे जे.बी.टी. शिक्षकों के लिए न्यायालय के निर्देशानुसार सकारात्मक नीति, आरटीइ कानून को सही तरीके से लागू करना, 16290 रुपए जेबीटी को वेतन देना, जेबीटी से स्कूल प्रवक्ता पद पर पदोन्नति इत्यादि मांगें शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment