यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित होना तय नई दिल्ली (ब्यूरो)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में प्रशासनिक सेवा एप्टिट्यूट परीक्षा (सीसैट) को लेकर चरम पर पहुंचे विवाद ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सीसैट पर चौतरफा छिड़े विवाद के चलते सरकार का आग्रह स्वीकार करते हुए यूपीएससी ने आगामी 24 अगस्त को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा टलना लगभग तय है। मंगलवार को पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी को पत्र लिख कर सीसैट विवाद हल होने तक परीक्षा टालने का अनुरोध किया था। सीसैट के खिलाफ हिंदी भाषी छात्र अरसे से आंदोलनरत हैं। मंगलवार को इस मामले में लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। कई सदस्यों ने सीसैट को हिंदी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं के माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ साजिश बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने सीसैट को भारतीय भाषाओं का विरोधी करार देते हुए कहा कि परीक्षा प्रणाली में इसे शामिल किए जाने के बाद यूपीएससी प्रतियोगिता पास करने वाले छात्रों की संख्या घट कर महज दो फीसदी रह गई है। इस प्रक्रिया से महज अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों को ही लाभ हो रहा है। इस मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद सहित कई छात्र संगठनों ने संसद भवन पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग के कारण कई छात्र घायल भी हुए थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment