"एपीएआर में शिक्षकों के लिए रिमार्क्स के रूप ‘बेईमान’ शब्द का हो सकता है प्रयोग"


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

RPSS Haryana wall se sabhar :
--"एपीएआर में शिक्षकों के लिए रिमार्क्स के रूप ‘बेईमान’ शब्द का हो सकता है प्रयोग"--
शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई एपीएआर में रिमार्क के रूप में शिक्षकों के लिए ‘बेईमान’ शब्द भरने/लिखने का विकल्प रखे जाने पर प्रदेश के शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताई है और अधिकारियों की भर्तसना की है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव दीपक गोशवामी ने कहा कि अगर 8 जुलाई तक विभाग ने एपीएआर के पेज नंबर 17 के कॉलम 6 मे दिए गए उक्त वैकल्पिक शब्द को दुरूस्त नहीं किया ओर शिक्षक समाज से मांफी नहीं माँगी तो प्रदेश भर में 8 जुलाई को जिला स्तर पर जोरदार विरोध होगा और अधिकारियों के पुतले जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एसीआर की जगह एपीएआर लागू करना ही गलत है, ऊपर से शिक्षक वर्ग के लिए ‘बेईमान’ जैसे शब्द भरने/लिखने का विकल्प रख कर उन्हे अपमानित किए जाने की साजिश की गई है। शिक्षक वर्ग समाज के सबसे सम्मानित वर्ग में से है और शिक्षा विभाग के अधिकारी उसे अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.