पंचकूला। जेबीटी की सूची जारी करने और टीजीटी के पदों के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग के साथ धरने पर बैठे पात्र अध्यापक बुधवार को मुंडन कराएंगे। उन्होंने मंगलवार को भी जोरदार प्रदर्शन किया और आखिरकार शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन डा. खजान सिंह को प्रदर्शनकारियों के बीच आना पड़ा। अध्यापक इस बात पर अड़े रहे कि चेयरमैन उनके बीच आकर सूची जारी करने का एक तय समय बताएं, लेकिन चेयरमैन सूची जारी होने का तय समय नहीं बता सके। हालांकि, उन्होंने जल्द से जल्द सूची जारी करने का आश्वासन जरूर दिया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आमरण अनशन पर 41 पात्र अध्यापक बैठे हैं। अनशन की जगह पर चारों तरफ घास व जंगल है। यहां मच्छर और कीटों की भरमार है। इससे पात्र अध्यापकों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। इसके विरोध स्वरूप पात्र अध्यापक बुधवार को मुंडन कराकर विरोध जताएंगे। वहीं, महासचिव सुनील यादव ने बताया कि अनशन पर बैठे पात्र अध्यापकों के समर्थन में शीघ्र ही प्रदेश भर के पात्र अध्यापक अनशन स्थल पर पहुंचकर विरोध जताएंगे। जेबीटी की सूची जारी करने व टीजीटी के पदों का विज्ञापन जारी करने की मांग मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी, चेयरमैन पहुंचे मौके पर, आश्वासन देकर चले गए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment