www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले नहीं मिलने से खफा गरच्ब बच्चों के अभिभावक हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता के लिए अर्जी लगाई है। ऐसे अभी करीब दो दर्जन अभिभावक हैं, जिन्होंने निजी स्कूलों में अपच्े बच्चों को मुफ्त दाखिले नहीं मिलने की शिकायत की है। चूंकि यह अभिभावक गरीब हैं और कानूनी कार्रवाई के लिए धन खर्च नहीं कर सकते, लिहाजा उन्होंने फ्री लीगल एड समिति चंडीगढ़ के पास अपनी अर्जी लगा दी है। दो जमा पांच मुद्दे जन पार्टी के संयोजक सत्यवीर सिंह हुड्डा ने बताया कि तीन माह पहले शिक्षा सत्र चालू हो चुका है, लेकिन निजी स्कूल गरच्ब बच्चों को हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद दाखिले नहीं दे रहे हैं। च्नि बच्चों को दाखिले मिल गए, उनसे फीस मांगी जा रही है।राब्यू, चंडीगढ़ : हरियाणा के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले नहीं मिलने से खफा गरच्ब बच्चों के अभिभावक हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता के लिए अर्जी लगाई है। ऐसे अभी करीब दो दर्जन अभिभावक हैं, जिन्होंने निजी स्कूलों में अपच्े बच्चों को मुफ्त दाखिले नहीं मिलने की शिकायत की है। चूंकि यह अभिभावक गरीब हैं और कानूनी कार्रवाई के लिए धन खर्च नहीं कर सकते, लिहाजा उन्होंने फ्री लीगल एड समिति चंडीगढ़ के पास अपनी अर्जी लगा दी है। दो जमा पांच मुद्दे जन पार्टी के संयोजक सत्यवीर सिंह हुड्डा ने बताया कि तीन माह पहले शिक्षा सत्र चालू हो चुका है, लेकिन निजी स्कूल गरच्ब बच्चों को हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद दाखिले नहीं दे रहे हैं। च्नि बच्चों को दाखिले मिल गए, उनसे फीस मांगी जा रही है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment