वीएलडीए भर्ती में बीकानेर से डिप्लोमा करने वालों के भी इंटरव्यू लिए जाएं


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

वीएलडीए भर्ती में बीकानेर से डिप्लोमा करने वालों के भी इंटरव्यू लिए जाएं

 
इस तरह लगा भर्ती पर ब्रेक 
अशोक कौशिक | भिवानी
वेटरनरीएंड लाइव स्टॉक डवलपमेंट असिस्टेंट (वीएलडीए) भर्ती प्रक्रिया पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को झटका दिया है। हाईकोर्ट ने भर्ती मामले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह बीकानेर विश्वविद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों के भी साक्षात्कार लें और परिणाम हाईकोर्ट के अंतिम फैसले के बाद जारी किए जाएं। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने 2013 में वीएलडीए पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2014 में कॉरिजेन्डम देकर पदों की संख्या 773 कर दी थी। इसके लिए आयोग ने फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जून की थी। सरकार चाहती थी कि आदर्श आचार संहिता लगने से पहले ही इन पदों को भरा जाए। इसी के चलते सरकार ने जुलाई माह में ही इन पदों के लिए साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करवा लिया।
सरकार चाहती थी की जल्दी से जल्दी चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दें। सरकार की इस प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने झटका दे दिया।
बीकानेर विश्वविद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त युवाओं ने भी आवेदन किया। चयन आयोग ने इन उम्मीदवारों को यह कर अयोग्य घोषित कर दिया कि डिप्लोमा पर विश्वविद्यालय नाम अलग से लिखा हुआ है, जिसकी मान्यता पर संदेह है। ऐसे डिप्लोमाधारी शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने आवेदकों के हितों को देखते हुए ऐसे उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने के लिए चयन आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही आयोग को कहा गया कि उम्मीदवारों के साक्षात्कार तो ले लिए जाएं, लेकिन परिणाम कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद ही घोषित किए जाएं। हाईकोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई भी अक्टूबर में रखी है। इससे पहले पशुपालन विभाग में सरकार पशु परिचरों की भर्ती को साक्षात्कार के बाद रद्द कर चुकी है। आवेदक इसके खिलाफ हाईकोर्ट में हैं।
अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस पर सुनवाई 19 अगस्त को होनी है।
हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, अक्टूबर में होगी अगली सुनवाई 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.