www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
‘पीजीटी नहीं हमें प्राध्यापक कहिए’
पीजीटी शब्द पर जताया स्कूल लेक्चरर ने ऐतराज
अमर उजाला ब्यूरो
करनाल। हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन की ओर से पीजीटी पदनाम का विरोध करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई 28 पृष्ठीय एपीएआर को भरने से साफ इंकार कर दिया।
जिलाध्यक्ष बीर सिंह राणा ने कहा कि जब तक एसीआर प्रारूप में पदनाम प्राध्यापक नहीं लिखा जाता तब तक आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार प्राध्यापकों की जायज मांगों को मानने के बजाये उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। सरकार स्कूलों में शिक्षा के माहौल का खराब करने पर तुली हुई है।
उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि स्कूल प्राध्यापक को 5400 का ग्रेड पे देना,
प्रिंसिपल पद पर शत प्रतिशत पदोन्नित प्राध्यापक से करना, पदनाम प्राध्यापक ही रहने देना है।
राणा ने बताया कि पहले पहले एसीआर भरवाई जाती थी, लेकिन इस बार एसीआर के बजाय एपीएआर भरवाने के लिए भेजी है।
एपीएआर पर पदनाम पीजीटी रखा गया है, जिससे सभी लेक्चरर में रोष है। जिला महासचिव हरिशंकर शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को जल्द लागू नहीं किया वो केवल ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा को ही पढ़ाएंगे और अन्य कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment