आज होगा 35 हजार बच्चों का टेस्ट


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 आज होगा 35 हजार बच्चों का टेस्ट
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश के निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के लिए इंतजार कर रहे करीब 35 हजार बच्चों का शनिवार को लर्निग लेवल असेसमेंट (परीक्षा) होगी। इसका रिजल्ट कब आएगा और कब बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा, इसका खुलासा विभाग ने नहीं किया है।1स्कूल शिक्षा नियम 135-ए के तहत राज्य के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा हासिल करने का अधिकार है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद निजी स्कूलों की दस प्रतिशत सीटों पर राज्य के गरीब बच्चों का मुफ्त दाखिलों के लिए हक है। कक्षा एक से 12 तक के करीब 61 हजार बच्चों ने मुफ्त दाखिलों के लिए आवेदन शिक्षा विभाग के पास किए हैं। निजी स्कूलों में करीब तीन लाख सीटें खाली हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ साढ़े 17 हजार बच्चों के रिजल्ट घोषित कर उन्हें ही निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिलों के लिए अधिकृत माना गया है।हाईकोर्ट के दबाव के चलते अब शिक्षा विभाग ने कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के करीब 35 हजार बच्चों का शनिवार को लर्निग लेवल असेस्मेंट रखा है। इस बारे में बच्चों को कोई सूचना नहीं दी गई। शिक्षा विभाग ने कोई विज्ञापन भी नहीं निकाला।1 दो जमा पांच मुद्दे जन पार्टी के संस्थापक सत्यवीर सिंह हुड्डा ने शिक्षा विभाग पर टेस्ट की औपचारिकता निभाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को टेस्ट होंगे और रिजल्ट कब आएंगे और कब बच्चों को स्कूलों में दाखिले मिलेंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। इस संबंध में कई महिलाओं ने शनिवार को हाईकोर्ट में पेश होकर निजी स्कूल संचालकों की मनमानी की शिकायत की है। हुड्डा ने बताया कि न्यायाधीश ने शिक्षा विभाग से पात्र बच्चों व निजी स्कूलों द्वारा दिए गए दाखिलों की सूची तलब कर ली है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.