9870 जेबीटी को जिले अलाॅट, आचार संहिता से पहले होगी ज्वाइनिंग पटवारियों की काउंसलिंग हुई, ज्वाइनिंग नहीं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने 1002 पटवारियों की लिस्ट जारी की थी। राजस्व विभाग ने सभी चयनित पटवारियों की काउंसलिंग भी 11 से 14 अगस्त तक हो चुकी है। कृष्णजन्माष्टी सहित चार छुट्टियां होने के कारण उनकी फिलहाल ज्वानिंग नहीं हो पाई है। कैथल निवासी रामनिवास, वीरेंद्र, विनोद और प्रवीण ने बताया कि जेबीटी की लिस्ट 14 अगस्त को जारी हुई थी। सभी को जिले अलॉट कर दिए हैं। प्रदेश में विधान सभा चुनाव की किसी भी दिन घोषणा हो सकती है और आचार संहिता लग सकती है। एक हजार पटवारी ज्वानिंग के इंतजार में भास्करन्यूज | कैथल प्रदेशकेप्राइमरी स्कूलों में टीचरों की कमी नहीं रहेगी। स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड हरियाणा ने जिन टीचरों का चयन किया था। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को उन्हें जिले अलॉट कर दिए हैं। जल्द ही उनकी ज्वाइनिंग हो जाएगी। एक हजार पटवारियों को अभी तक ज्वाइन नहीं करवाया है। पटवारी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती बोर्ड ने 14 अगस्त को 9870 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) की लिस्ट जारी की थी। सभी को जिले अलॉट कर दिए हैं। हर जिला में 400 से 500 टीचरों को भेजा है। पीजीटी के बाद यह शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी भर्ती है। 25 अगस्त के बाद आचार संहिता लगने की संभावना है। इसलिए चयनित अध्यापकों को आचार संहिता का डर सता रहा था। लेकिन शिक्षक भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही चयनित अध्यापकों की सूची शिक्षा विभाग को भेज दी थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी जेबीटी टीचरों को जिला अलॉट कर दिए हैं। शिक्षा विभाग से पत्र आते ही ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अध्यापकों को स्टेशन अलॉट करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में अब अध्यापकों की कमी नहीं रहेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment