www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
तबादलों पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री सचिवालय में नेता और अफसर भिड़ते हैं तबादलों के लिए 16लंबित काम निपटाने में जुटे अफसरों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही थी सिफारिशें 1
डीडीओ पावर के लिए भुक्कल के पास पहुंचे मिडिल हेड
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर चाहने वाले कर्मचारियों से सरकार तंग आ चुकी है। राज्य सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए कर्मचारियों के ट्रांसफर पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश तत्काल लागू भी हो गया है। 1 ट्रांसफर के लिए सिफारिश लेकर आने वालों ने पिछले दिनों हरियाणा सचिवालय में हंगामा खड़ा कर दिया था। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी की तो हर रोज इन कर्मचारियों से बहस भी होती है। सभी को इस बात की जल्दी है कि चुनाव के कारण लगने वाली आदर्श चुनाव आचार संहिता से पहले उनके ट्रांसफर केस क्लीयर हो जाएं। इसके चलते पूरे हरियाणा से लोगों का तांता लगा रहता है। सचिवालय के गलियारों से लेकर मंत्रियों व अफसरों के कमरों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते सचिवालय का सारा सिस्टम गड़बड़ाने लगा। जो अधिकारी राज्य सरकार की घोषणाओं को पूरा करने के काम में जुटे हैं, वह ट्रांसफर की सिफारिश में उलझकर रह जा रहे हैं। ट्रांसफर की लंबी-चौड़ी लिस्ट लेकर आने वालों में नेता भी शामिल हैं। चुनाव में अपने हलके से वोट हासिल करने के चक्कर में इन नेताओं का सिफारिशी बनकर आना मजबूरी है। हद तब हो गई, जब कांग्रेस के एक विधायक व मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अफसर के बीच हाल ही में झगड़ा हो गया। ट्रांसफर चाहने वालों की भीड़ के चलते मंत्रियों व मुख्य संसदीय सचिवों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई। चुनाव के दिन में यदि ट्रांसफर करें तो परेशानी और न करें तो उससे भी अधिक दिक्कत। ऐसे में राज्य सरकार ने बुधवार को सभी तरह के कर्मचारियों के ट्रांसफर पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। इसके बावजूद भी सचिवालय में भीड़ छंटने की संभावना नहीं है। अफसरों ने सरकार के इस फैसले पर राहत की सांस ली है। चुनावी तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ कांग्रेस को तेजी से लंबित काम निपटाने में मदद मिलेगी। शिक्षा विभाग में बीते दिन ही ट्रांसफर बंद हो गए थे। हरियाणा में सबसे ज्यादा कर्मचारी इसी विभाग में हैं। सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार को बेहद जरूरी ट्रांसफरों पर रोक नहीं लगानी चाहिए। ट्रांसफर करवाने वालों में ऐसे भी लोग हैं जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं और दूर-दराज में पदों पर लगे हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment