हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वालों को मिलेंगे दो करोड़ रुपये

हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वालों को मिलेंगे दो करोड़ रुपये अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोलते हुए इनामी राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से एशियन खेलों में पदक लाने के लिए खिलाड़ियों में उत्साह का संचार भर दिया है। उम्मीद है कि सितंबर में कोरिया में होने वाले खेलों में एक बार फिर हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। मंत्रिमंडल की वीरवार को हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के पदक विजेताओं को दी जाने वाली नगद पुरस्कार राशि को बढ़ाने के निर्णय की घोषणा की। सरकार ने एशियाई खेल-2010, राष्ट्रमंडल खेल-2010, लंदन ओलंपिक-2012 तथा अन्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए यह राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब एशियाई खेल के स्वर्ण पदक विजेता को 25 लाख की जगह दो करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 15 लाख की जगह एक करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 10 लाख रुपये की जगह 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण पदक विजेता को 15 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 10 लाख के स्थान पर 50 लाख रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 5 लाख रुपये के स्थान पर 25 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, खेल नीति के तहत राष्ट्रमंडल खेल तथा एशियाई खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, मास्टर एथलेटिक्स (अंतरराष्ट्रीय) एशियाई, विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता को 35 हजार रुपये की जगह 70 हजार, रजत पदक विजेता को 25 हजार रुपये के बजाय 50 हजार तथा कांस्य पदक विजेता को 15 हजार रुपये की जगह 30 हजार रुपये मिलेंगे। पहले स्वर्ण विजेताओं को मिलते थे 25 लाख अनीसा सैय्यद को खेल विभाग में अतिरिक्त निदेशक का पद गगन नारंग को सरकार देगी 62.50 लाख रुपये रजत जीतने पर एक करोड़ और कांस्य पर मिलेंगे 50 लाख इसी साल सितंबर में कोरिया में होगा एशियन गेम इन प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि दोगुनी की राष्ट्रीय विद्यालय खेल, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता, राष्ट्रीय महिला खेल उत्सव, राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, अखिल भारतीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता और विशेष ओलंपिक (राष्ट्रीय) (मानसिक रूप से अशक्त खिलाड़ियों के) के पदक विजेताओं को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब इन प्रतियोगिताओं के स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए नकद राशि को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये, रजत पदक के लिए 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये और कांस्य पदक के लिए 7,000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये किया गया है। गगन नारंग को नगद पुरस्कार, अनीसा सैय्यद को नौकरी मंत्रिमंडल ने राज्य की खेल नीति में छूट देते हुए हाल ही में ग्लास्गो में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में गगन नारंग की उपलब्धियों को देखते हुए उसे 62.50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, मंत्रिपरिषद ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शूटर अनीसा सैय्यद के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें खेल विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.