INLD जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। हरियाणा आईएनएलडी के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अभय चौटाला ने यह सूची जारी की। 

अरोड़ा ने बताया कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में 10 महिलाएं, 11 युवा और विभिन्न जातियों एवं समुदायों के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शेष 28 नामों की जल्द घोषणा की जाएगी। अभय सिरसा जिले के ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र से पुन: चुनाव लड़ेंगे। अरोड़ा ने कहा कि वह खुद कुरूक्षेत्र जिले के थानेसर से दोबारा उम्मीदवार होंगे। 
अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह संधू (पिहोवा), पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल (आदमपुर) और पूर्व मंत्री जगदीश यादव (होडल) के नाम शामिल हैं। अभय ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस से वरिष्ठ नेता बाहर हो रहे हैं और बीजेपी को सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन में मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा, मौजूदा हालात में राज्य में अगली सरकार आईएनएलडी की बनने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.