MDU DDE admission


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
एमडीयू में डीडीई के लिए दाखिला शुरू
MDU Distance---
तीन हेल्पलाइन नंबर
इनपाठ्यक्रमों में प्रवेश की जानकारी दूरभाष 01262 - 393187, 393187, 393193 से प्राप्त की जा सकती है। 
रोहतक। अबएमडीयू ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के सत्र 2014-15 में दाखिले की तैयारी कर ली है डीडीई के पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी अंतिम तिथि बगैर विलंब शुल्क के 15 अक्टूबर तक रहेगी। एमडीयू प्रशासन ने बताया कि डीडीई की प्रवेश सूचना तथा पाठ्यक्रम वितरण एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी डीडीई वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमडीयूडीडीई डॉट नेट तथा विश्वविद्यालय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमडीयूरोहतक डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध होगी।
इसमें बीए (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष, बीकाम (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष, बेचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, एमकाम, एमएससी (गणित), एमए - हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान , इतिहास, लोक प्रशासन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन बगैर विलंब शुल्क के 15 अक्टूबर तक, इसके बाद 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 14 नवंबर तक, तथा फिर एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age