सरकार के खिलाफ 1100 मास्टर एक साथ करेंगे आमरण अनशन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सरकार के खिलाफ 1100 मास्टर एक साथ करेंगे आमरण अनशन

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रधानाचार्य पद पर मुख्याध्यापकों का पदोन्नति कोटा कम करना सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सरकार के लिए मास्टर वर्ग मुश्किलें खड़ी कर सकता है। मास्टरों के तेवर कड़े हैं और वे शिक्षा विभाग के नए कायदे-कानून मानने को तैयार नहीं हैं। 1मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ बुधवार को यहां हुई मास्टर वर्ग की वार्ता भी सिरे नहीं चढ़ पाई। हुड्डा ने शिक्षकों को पदोन्नति कोटा 33 से 20 फीसद किए जाने के फैसले की समीक्षा का आश्वासन दिया, जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं। इसके बाद हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि जिस दिन सरकार की ओर से प्रधानाचार्य पर पर मुख्याध्यापकों का कोटा 33 से बीस प्रतिशत और पीजीटी का कोटा 67 से 80 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी होगी, उसी दिन एक साथ 1100 शिक्षक बेमियादी आमरण अनशन शुरू कर देंगे। 1आमरण अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर शपथ पत्र लेने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने वार्ता के दौरान शिक्षकों से कहा कि सरकार पदोन्नति कोटा कम करने के निर्णय की समीक्षा कराएगी। उनका मांग पत्र ले लिया गया है। अन्य मांगों पर वे उनके प्रधान ओएसडी से वार्ता कर सकते हैं। मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने उनके इस आग्रह को ठुकरा दिया। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि मास्टरों और उनके फीडर कैडर के साथ हर कदम पर धोखा हो रहा है। 1पदोन्नति कोटा कम करने के साथ ही बीते सात वर्ष से टीजीटी की पीजीटी कैडर में पदोन्नति नहीं की गई है। इसके साथ ही प्रमोशन में अध्यापन विषय की शर्त को लगा दिया गया है। यह शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है कि अगर पदोन्नति कोटा कम करने की अधिसूचना जारी हुई तो मास्टर वर्ग का प्रदेश में सबसे बड़ा आंदोलन होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age