www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा में राजनीतिक गठबंधन की संभावनाओं को नकारते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी आज अपने 34 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। हलोपा अब तक 40 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। हलोपा द्वारा तीसरी व अंतिम सूची आगामी दो दिनों में जारी की जाएगी।
हलोपा अध्यक्ष एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में परिवर्तन का नारा देते हुए दो मई को हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया गया था।
हलोपा के साथ प्रदेश में अबतक 20 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। बदलाव की इस मुहिम में पूरा हरियाणा शामिल हो चुका है। गोपाल कांडा ने हालही में जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र को सभी दलों के मुकाबले बेहतर घोषणा पत्र करार देते हुए कहा कि हलोपा के गठन के समय जो एजेंडा जारी किया गया था, उसे प्रदेश की मौजूदा सरकार ने स्वीकार करते हुए हलोपा की घोषणाओं को लागू करने का प्रयास किया है।
गोपाल कांडा ने कहा कि वह जातिवाद में यकीन नहीं रखते। फिर भी समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है। हलोपा प्रत्याशियों की सूची में महिलाओं तथा युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा का प्रदेश की जनता के साथ गठबंधन हो चुका है। ऐसे में राजनीतिक गठबंधन के कोई मायने नहीं हैं। इस अवसर पर तेज प्रकाश बांसल एडवोकेट, जय सिंह बिश्रोई, हरिओम भाली, राजकुमार रोहलीवाल , सूरत सैनी, उमेश शर्मा, कृष्ण सैनी, राजबीर कौशिक, एन.के. गोयल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
हलोपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची
हलोपा अध्यक्ष एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में परिवर्तन का नारा देते हुए दो मई को हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया गया था।
हलोपा के साथ प्रदेश में अबतक 20 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। बदलाव की इस मुहिम में पूरा हरियाणा शामिल हो चुका है। गोपाल कांडा ने हालही में जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र को सभी दलों के मुकाबले बेहतर घोषणा पत्र करार देते हुए कहा कि हलोपा के गठन के समय जो एजेंडा जारी किया गया था, उसे प्रदेश की मौजूदा सरकार ने स्वीकार करते हुए हलोपा की घोषणाओं को लागू करने का प्रयास किया है।
गोपाल कांडा ने कहा कि वह जातिवाद में यकीन नहीं रखते। फिर भी समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है। हलोपा प्रत्याशियों की सूची में महिलाओं तथा युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा का प्रदेश की जनता के साथ गठबंधन हो चुका है। ऐसे में राजनीतिक गठबंधन के कोई मायने नहीं हैं। इस अवसर पर तेज प्रकाश बांसल एडवोकेट, जय सिंह बिश्रोई, हरिओम भाली, राजकुमार रोहलीवाल , सूरत सैनी, उमेश शर्मा, कृष्ण सैनी, राजबीर कौशिक, एन.के. गोयल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
हलोपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची
विधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम
सिरसागोपाल कांडा
ऐलनाबादगुरजीत सिंह कौड़ा
रादौरकुलदीप सिंह मल्ही
कालांवालीनिर्मल सिंह मलड़ी
बादलीनाहर सिंह
गढ़ी सांपलारवि औल्याण
बेरीसंदीप अहलावत
कैथलयोगेश कालड़ा
बरवालाहनुमान वर्मा प्रजापति
पिहोवाशुभांगी शर्मा
नारनौलदारा सिंह सैनी
यमुनानगरसंध्या शर्मा
होडलनिर्मला सिकरीवाल
नूहनियामत पहलवान
कोसलीजीवन हितेषी
पानीपत ग्रामीणएकता बंसल
पानीपत शहरीपंकज ठकराल
झज्जरसुनीता सहरावत
फरीदाबाद एनआईटीअब्बास खान
आदमपुररजनी बंसल
सोनीपतकृष्णचंद राणा
नारनौदराममेहर
जगाधरीराजीव गुप्ता (काकू)
फतेहाबाददीपक भिडराना
उचाना कलांराजेंद्र खटकड़
जुलानासुरेंद्र मलिक
घरौंडाकर्ण सिंह रोड़
कलायतसतपाल राणा
लोहारू डॉ.राजवीर
इसरानाराजवीर मोहाना
नरवानाविजय खटक
बावलरविंद्र धामलावास
महेंद्रगढ़धर्मवीर यादव
नांगल चौधरीबलदेव सिंह चहल
ऐलनाबादगुरजीत सिंह कौड़ा
रादौरकुलदीप सिंह मल्ही
कालांवालीनिर्मल सिंह मलड़ी
बादलीनाहर सिंह
गढ़ी सांपलारवि औल्याण
बेरीसंदीप अहलावत
कैथलयोगेश कालड़ा
बरवालाहनुमान वर्मा प्रजापति
पिहोवाशुभांगी शर्मा
नारनौलदारा सिंह सैनी
यमुनानगरसंध्या शर्मा
होडलनिर्मला सिकरीवाल
नूहनियामत पहलवान
कोसलीजीवन हितेषी
पानीपत ग्रामीणएकता बंसल
पानीपत शहरीपंकज ठकराल
झज्जरसुनीता सहरावत
फरीदाबाद एनआईटीअब्बास खान
आदमपुररजनी बंसल
सोनीपतकृष्णचंद राणा
नारनौदराममेहर
जगाधरीराजीव गुप्ता (काकू)
फतेहाबाददीपक भिडराना
उचाना कलांराजेंद्र खटकड़
जुलानासुरेंद्र मलिक
घरौंडाकर्ण सिंह रोड़
कलायतसतपाल राणा
लोहारू डॉ.राजवीर
इसरानाराजवीर मोहाना
नरवानाविजय खटक
बावलरविंद्र धामलावास
महेंद्रगढ़धर्मवीर यादव
नांगल चौधरीबलदेव सिंह चहल
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment