हरियाणा चुनाव में अंतिम दिन 90 सीटों पर 2304 ने किया नामांकन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा चुनाव में अंतिम दिन 90 सीटों पर 2304 ने किया नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शनिवार
को प्रदेश की 90 सीटों पर कुल 1352 नामांकन पत्र दाखिल किए
गए।
इसके साथ ही कुल नामांकनों की संख्या 2304 हो गई। अंतिम
दिन सबसे अधिक 158 लोगों ने लोहारू विधानसभा सीट पर
पर्चा भरा।
मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने बताया कि नामांकन
की जांच 29 सितंबर को की जाएगी और एक अक्टूबर तक नाम
वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 15 अक्टूबर को होगा और
मतगणना 19 अक्टूबर को की जाएगी। 22 अक्टूबर तक चुनाव
प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह ने चार बार और रामबिलास शर्मा ने
दो बार नामांकन भरा। अटेली से ओमकला, नरेश यादव, संतोष
यादव व अनीता यादव और नांगल चौधरी से राधेश्याम व अभय
सिंह यादव ने भी दो बार पर्चा दाखिल किया। नारनौल से
नरेंद्र सिंह ने 2 बार, उमाकांत ने 3 बार, प्रीति यादव ने 2 बार,
ओमप्रकाश ने 2 बार, सुरेश सैनी ने दो बार नामांकन पत्र भरे।
1996 में हुए थे सबसे अधिक नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र 1996 के
चुनाव में भरे गए थे। तब राज्य की 90 सीटों से कुल 4813 लोगों ने
पर्चा भरा था। सबसे कम नामांकन 1968 के चुनाव में हुए थे। तब
सिर्फ 686 लोगों ने पर्चा भरा था। वर्ष 1967 में 776 और 1972 में
833 नामांकन पत्र भरे गए थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.