सात केंद्रों की परीक्षा रद्द


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
भिवानी के चार समेत सात केंद्रों की परीक्षा रद्द
ब्यूरो / अमर उजाला, भिवानी
बेतहाशा नकल के आगे बेबस बोर्ड ने सात केंद्रों की परीक्षाएं रद्द
कर दी है। इसमें चार केंद्र भिवानी के हैं, जबकि तीन केंद्र नूह के
शामिल हैं। विभिन्न उड़नदस्तों से मिली रिपोर्ट की जांच में नकल
की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। इन केंद्रों पर रद्द हुई
परीक्षा के लिए नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
बोर्ड प्रवक्ता के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
नूह में स्थापित दो परीक्षा केंद्र नूह-11 (बी-1) व नूंह -12 (बी-2)
पर परीक्षा की शुचिता भंग हुई है। इस कारण सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर
अंग्रेजी विषय की 11 स़तंबर को हुई परीक्षा रद्द की गई है।
राजकीय वरिष्ठ मा.विद्यालय नूंह-11 (बी-1) पर सीनियर
सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर हिन्दी (कोर/ऐच्छिक) विषय की 12 सितंबर
को हुई परीक्षा भी रद्द की गई है।
राजकीय उच्च विद्यालय बीरन पर 16 सितंबर को हुई सेकेंडरी प्रथम
सेमेस्टर गणित विषय की परीक्षा रद्द हुई है। नव चेतना वरिष्ठ
मा.विद्यालय बाढ़ड़ा में स्थापित परीक्षा केन्द्र बाढ़ड़ा-7
(बी-1) व बाढ़ड़ा-8 (बी-2) व वैश्य वरिष्ठ मा.विद्यालय बौन्द
कलां-4 पर भी परीक्षा की पवित्रता भंग होने
का मामला सामने आया है। इन तीनों केंद्रों पर 16 सितंबर को हुई
सीनियर सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर भौतिकी व अर्थशास्त्र
की परीक्षा रद्द करने के आदेश हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.