चुनाव ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों की छुट्टियां हो सकती रद


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

चुनाव ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों की छुट्टियां हो सकती रद
विधानसभा चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे
अपना काम सुचारु रुप से जारी रखेंगे। इस बीच यदि कोई
छुट्टी आती है तो वह रद हो जाएगी। गौरतलब है कि 1 अक्टूबर
को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापिस लेने का दिन
निर्धारित किया गया है, वहीं 15 अक्टूबर को चुनाव है और 19
अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। मतगणना तक
कर्मचारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है वे अपना काम
करते रहेंगे। इस बीच यदि कोई छुट्टी बीच में आती है तो वह
छुट्टी भी रद्द हो जाएगी। 1छुट्टियों को ध्यान में रखकर
बनाया गया चुनावी शेड्यूल : जिला निर्वाचन अधिकारी व
जिला उपायुक्त निखिल गजराज का कहना है कि अक्टूबर महीनें में
त्योहारों के कारण काफी छुट्टियां है, ऐसे में चुनाव का शेड्यूल इन
छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कोशिश की गई है
कि इससे कोई भी प्रक्रिया प्रभावित न हो। यदि कोई
छुट्टी चुनाव के बीच आती है तो वह स्वत: रद हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.