हुड्डा बोले, जयललिता नहीं बचीं तो चौटाला कैसे बनेंगे सीएम


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हुड्डा बोले,
जयललिता नहीं बचीं तो चौटाला कैसे बनेंगे सीएम
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जयललिता केस के बहाने प्रदेश के फिर से पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री रहते हुए जयललिता जेल जा सकती हैं तो भला तिहाड़ में बंद चौटाला को अंदर से बाहर कौन निकालेगा। उन्होंने कहा कि चौटाला का ख्वाब पूरा हुआ तो विधानसभा भी कैदियों की होगी और मंत्रिमंडल भी। ऐसे में आम आदमी का क्या होगा जरा अंदाजा लगाइए।
वह रविवार को एनआईटी स्थित मेट्रो गार्डन में कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ओमप्रकाश चौटाला द्वारा रैली में दिए गए भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि भला जेल में कोई शपथ लेता है क्या। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लड़ाई दो ही दलों से है, जिसमें से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है। जब से मोदी जी आए हैं महंगाई बढ़ाए जा रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के हाथ में जादू की छड़ी थी लेकिन अब वह न जाने कहां चली गई है। अब तक के मोदी शासन में पाकिस्तान ने 143 बार सीज फायर किया है। चीन आंख दिखा रहा है यह तो सभी को पता ही है। हुड्डा ने एसी चौधरी का नाम लिए बिना ही कहा कि उन्हें आखिर एनआईटी विधानसभा से लड़ने में डर क्यों लग रहा था। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम साहब ने उन पर ऐसा ही प्यार पहले भी लुटाया होता तो बात कुछ और होती। जिनको मान-सम्मान दिया गया उन्होंने क्या किया सबको पता है। इस कार्यक्रम के बाद सीएम ने बल्लभगढ़ में रोड शो भी किया। कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह, मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पार्षद योगेश ढींगड़ा एवं तिलकराज शर्मा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.