लेक्चरर पदनाम से ही जाने जाएंगे पीजीटी शिक्षा विभाग ने बदली नामावली कोटा बढ़ाने की अधिसूचना जारी ।पौने दो सौ लेक्चरर जल्द बन सकेंगे प्रिंसिपल

लेक्चरर पदनाम से ही जाने जाएंगे पीजीटी शिक्षा विभाग ने बदली नामावली कोटा बढ़ाने की अधिसूचना जारी16पौने दो सौ लेक्चरर जल्द बन सकेंगे प्रिंसिपल राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में तैनात नव चयनित पीजीटी भी अब लेक्चरर पदनाम से ही जाने जाएंगे। सरकार ने उनकी नामावली बदलकर लेक्चरर कर दी है, जिससे लगभग चौदह हजार पीजीटी लाभांवित होंगे। 1अभी तक लेक्चरर और पीजीटी दोनों पदनाम चल रहे थे। पुराने स्कूल प्रवक्ताओं को लेक्चरर और नए को शिक्षा विभाग ने पीजीटी नाम दे दिया था, इससे एक ही कैडर में दो पदनाम हो गए थे। इस विसंगति को दूर कर शिक्षा विभाग ने अपनी गलती सुधार ली है। नामावली बदले जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नव चयनित पीजीटी को एचटेट और बीएड करने की 2015 तक दी गई छूट को भी अप्रैल 2018 तक बढ़ाने का परिपत्र जारी कर दिया गया है। 1बीते दिनों प्रिंसिपल पद पर लेक्चरर का पदोन्नति कोटा बढ़ाने व हेडमास्टर का कम किए जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब लेक्चरर का प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति कोटा 67 से बढ़कर 80 प्रतिशत व मुख्याध्यापकों का 33 से कम होकर 20 फीसद रह गया है। पदोन्नति कोटा बढ़ने का लेक्चरर को सीधा फायदा मिलेगा और अब पहले से लगभग पौने दो सौ अधिक लेक्चरर प्रिंसिपल बन सकेंगे। अभी शिक्षा विभाग में पांच सौ से छह सौ पद प्रिंसिपल के खाली चल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा के डीपीई को भी सौगात दी है। अब डीपीई भी मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नत हो सकेंगे। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। लगभग 15 सौ शारीरिक शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। 1हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद दलाल ने पदोन्नति कोटा बढ़ाने, पीजीटी की नामावली बदलने और डीपीई को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति देने की अधिसूचना जारी करने के लिए शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.