www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
विश्वविद्यालयों में अब कोर्स के लिए फॉर्म अटेस्ट कराने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय में कोर्स के लिए आवेदन करते समय अब छात्रों को दस्तावेज सत्यापित (अटेस्ट) कराने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी होगी। यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी को छात्रों के स्वयं सत्यापित (सेल्फ अटेस्टिड) दस्तावेज स्वीकार करने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबंध में फैसला लेने के बाद अब यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों को सात दिन के अंदर नई व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है। यूजीसी के इन निर्देशों से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
गजेटिड ऑफिसर से फॉर्म अटेस्ट कराना खासकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए एक बड़ा सिरदर्द था। यूजीसी अधिकारियों के अनुसार सेल्फ सर्टिफिकेशन से छात्रों को सुविधा होगी क्योंकि कई बार कॉपी अटेस्ट कराने के लिए दूर जाना पड़ता है जिससे पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है। मानव संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, देश के कुछ विश्वविद्यालय पहले ही यह व्यवस्था लागू कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment