www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मोदी के भाषण कार्यक्रम से बची सात सौ बच्चों की जान
6सरकारी स्कूल की छत गिरी, समय परिवर्तन से बड़ा हादसा टला
सियासतदां नहीं बल्कि दोस्ताना अंदाज में बच्चों से की गुफ्तगू16दस साल तक दिल्ली में शासन करने के इरादों का भी दिया संकेत
युवाओं के बाद किशोर मनों पर भी छाए पीएम
6सरकारी स्कूल की छत गिरी, समय परिवर्तन से बड़ा हादसा टला
सियासतदां नहीं बल्कि दोस्ताना अंदाज में बच्चों से की गुफ्तगू16दस साल तक दिल्ली में शासन करने के इरादों का भी दिया संकेत
युवाओं के बाद किशोर मनों पर भी छाए पीएम
नई दुनिया ब्यूरो, ग्वालियर : शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण कार्यक्रम की वजह से ग्वालियर के सबसे पुराने शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के सात सौ बच्चों की जान बच गई। दरअसल शुक्रवार सुबह दस बजे स्कूल के समारोह कक्ष की छत अचानक से ढह गई। मोदी के कार्यक्रम की वजह से छात्र-छात्रओं को 12 बजे तक स्कूल आना था। अगर यह कार्यक्रम न होता तो विगत वर्षो की तरह कक्ष में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम चल रहे होते और एक बड़ा हादसा हो सकता था। जनकगंज स्थित इस सरकारी स्कूल का भवन 150 साल से अधिक पुराना है। नौ महीने पहले नगर निगम की तरफ से स्कूल के जर्जर भवन का पुनर्निर्माण करवाया गया था। लेकिन इतनी जल्दी कक्ष का छत गिर जाने से सरकारी कामकाज की पोल खुल गई है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी का भाषण कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से 4.45 बजे तक चलना था। इसके लिए बच्चों को 12 बजे और स्टाफ को 11 बजे स्कूल बुलाया गया था। 1अनजान भाजपा सांसद 1जयपुर : राजस्थान के एक भाजपा सांसद को ये ही नहीं पता कि हर साल शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है। चित्ताैड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी से जब एक समारोह के दौरान यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। बाद में जब उनसे जवाब देते नहीं बना तो समर्थक नारेबाजी करने लगे और अपने सांसद को मौके से ले गए।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment