मोबाइल फोन पर मुफ्त देखने को मिलेंगे चैनल


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मोबाइल फोन पर मुफ्त देखने को मिलेंगे चैनल
नई दिल्ली, प्रेट्र : सार्वजनिक प्रसारणकर्ता दूरदर्शन 20 फ्री टू एयर चैनलों का सीधे मोबाइल पर प्रसारण करने की योजना बना रहा है। दूरदर्शन की निजी मीडिया समूहों के साथ मिलकर अगले साल तक मोबाइल पर यह सुविधा देने की योजना है। 1प्रसार भारती के सीईओ जे. सिरकर ने सीआइआइ की बिग पिक्चर समिट से इतर पत्रकारों को बताया कि फिलहाल डिश, केबल और एंटीना के विकल्प हैं। चौथे विकल्प के रूप में डिजिटल एंटीना देने का विचार है। इसके तहत 20 मुफ्त चैनल इसी साल से टीवी पर देखे जा सकेंगे। अगले साल से ये मोबाइल पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल फोन पर चैनल दिखाने की सुविधा की शुरुआत मुंबई और दिल्ली से होगी।1सभी फ्री टू एयर चैनलों को डीटीएच प्लेटफॉर्म के जरिये दिखाया जाएगा। साथ ही अन्य निजी कंपनियों से भी साङोदारी आमंत्रित की जाएगी। इसे एक डोंगल के जरिये इस्तेमाल किया जा सकेगा। जब मोबाइल कंपनियों को लगेगा कि यह प्रचलित हो रहा है तो वे मोबाइलों में इस सेवा को जोड़ सकती हैं।1ऑफिस, यात्र में भी देखें टीवी : सिरकर ने कहा कि ऑफिस में काम के दौरान करीब 10-12 घंटे टीवी नहीं देख पाते। इस दौरान ज्यादातर काम टैबलेट और मोबाइल फोन पर होता है। कई लोग रोजाना यात्र करते हैं। वे लोग मोबाइल पर चैनलों का लुत्फ उठा सकेंगे। बशर्ते उनकी बैटरी काम करती रहे। उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। इस सेवा को विज्ञापन आधारित बनाया जाएगा। 1कैसे होगा उपयोग : इसके लिए दूरदर्शन दूसरी पीढ़ी की डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्ट तकनीक का इस्तेमाल करेगा। यह तकनीक डोंगल के तहत इस्तेमाल में लाई जाती है। इसके तहत टीवी टावर तक सीधे सिग्नल भेजे जाते हैं। टीवी देखने के लिए किसी मोबाइल इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। इसके लिए मोबाइल में एक एप्लीकेशन दिया जाएगा। यह टीवी सेवा को मोबाइल फोन पर उपलब्ध करा देगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.