फ्राॅड़ - एक नहीं, दो शिक्षा बोर्डो से परीक्षा++National award


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
फ्राॅड़ - एक नहीं, दो शिक्षा बोर्डो से परीक्षा
बलवान शर्मा, भिवानी1सीबीएसई से पास नहीं हुए
तो क्या हरियाणा शिक्षा बोर्ड से पास हो जाओगे। प्रदेश के
कुछ स्कूलों ने इसी मंशा से दोनों ही बोर्डो से अपने छात्रों के
आवेदन करवाकर शिक्षा के मंदिर को व्यवसाय बनाने
का गोरखधंधा शुरू किया हुआ था। अब हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने जांच
की तो इसका खुलासा हो गया और इन स्कूलों के छात्रों के
रोलनंबर रोक दिए हैं। 1 सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के 55
निजी स्कूलों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन से
कुछ समय पूर्व एनओसी(नो आब्जक्शन सर्टिफिकेट)के लिए आवेदन
किया था। इन स्कूल संचालकों की दलील थी कि वे अब
सीबीएसई से संबद्धता लेना चाहते हैं। लेकिन इन स्कूल संचालकों ने
अपने स्कूल के बच्चों से हरियाणा शिक्षा बोर्ड से भी परीक्षा के
लिए आवेदन करवा दिया। इस पर बोर्ड प्रशासन ने मामले की जांच
के आदेश दे दिए। जांच में पाया कि 55 में से 6 निजी स्कूलों ने
हरियाणा बोर्ड से एनओसी लेकर सीबीएसई से भी संबंद्धता ले
ली है। शेष 49 में से कुछ ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने एनओसी तो ले ली पर
अन्य बोर्ड से संवद्धता नहीं ली और कुछेक पर जुर्माना लगाया हुआ
है और जुर्माना राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया।
बोर्ड प्रशासन ने इन तीनों कैटेगरी में से दोहरी संबद्धता वाले
स्कूलों के छात्रों के रोल नंबर रोक दिए हैं, जबकि शेष 49 स्कूलों के
छात्रों के प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं।बलवान
शर्मा, भिवानी1सीबीएसई से पास नहीं हुए
तो क्या हरियाणा शिक्षा बोर्ड से पास हो जाओगे। प्रदेश के
कुछ स्कूलों ने इसी मंशा से दोनों ही बोर्डो से अपने छात्रों के
आवेदन करवाकर शिक्षा के मंदिर को व्यवसाय बनाने
का गोरखधंधा शुरू किया हुआ था। अब हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने जांच
की तो इसका खुलासा हो गया और इन स्कूलों के छात्रों के
रोलनंबर रोक दिए हैं। 1 सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के 55
निजी स्कूलों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन से
कुछ समय पूर्व एनओसी(नो आब्जक्शन सर्टिफिकेट)के लिए आवेदन
किया था। इन स्कूल संचालकों की दलील थी कि वे अब
सीबीएसई से संबद्धता लेना चाहते हैं। लेकिन इन स्कूल संचालकों ने
अपने स्कूल के बच्चों से हरियाणा शिक्षा बोर्ड से भी परीक्षा के
लिए आवेदन करवा दिया। इस पर बोर्ड प्रशासन ने मामले की जांच
के आदेश दे दिए। जांच में पाया कि 55 में से 6 निजी स्कूलों ने
हरियाणा बोर्ड से एनओसी लेकर सीबीएसई से भी संबंद्धता ले
ली है। शेष 49 में से कुछ ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने एनओसी तो ले ली पर
अन्य बोर्ड से संवद्धता नहीं ली और कुछेक पर जुर्माना लगाया हुआ
है और जुर्माना राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया।
बोर्ड प्रशासन ने इन तीनों कैटेगरी में से दोहरी संबद्धता वाले
स्कूलों के छात्रों के रोल नंबर रोक दिए हैं, जबकि शेष 49 स्कूलों के
छात्रों के प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं।
===========================================================

CASH AWARD 25000/- SILVER MEDAL WITH APPRECIATION
LETTER ALONG WITH TWO ADDITIONAL INCREMENTS,TWO
YEARS EXTENSION IN SERVICE AND A 15 DAYS TRIP ALL
OVER INDIA.RAIL FARE 50% OF SECOND CLASS BIRTH OF
COUPLE

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.