www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
चंडीगढ़। वैसे तो आपका बिजली बिल हर महीने आपको झटका देता होगा। लेकिन ये बात जानकर आपको पूरे 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है कि एक पान वाले का बिजली का बिल 132करोड़ रूपये आया है। हरियाणा के एक पानवाले को दिवाली के दिन बिजली विभाग की ओर से गिफ्ट के रूप में 132 करोड़ रूपए का बिल थमाया गया। इस पानवाले का 132 करोड़ का बिजली बिल आया है। सोनीपत के गोभाना में एक दुकान चलाने वाले राजेश को अक्टूबर महीने में 132.29 करोड़ का बिजली आया है।
इस मामले में राजेश ने कहा, 'मैं इस बिल की राशि को पढ़कर हैरान रह गया। ऎसा नहीं है कि बिल की राशि सिर्फ अंकों में गलत लिखी थी बल्कि पूरी राशि शब्दों में भी लिखी थी।'
राजेश ने बोला, "मैं एक साधारण आदमी हूं और मेरी किराए की एक छोटी सी दुकान है। मैं सिर्फ एक बल्ब और एक पंखे का प्रोयग करता हूं। मेरा बिजली का बिल एक हजार रूपये से कम आता है। ये बिल हैरान कर देने वाला है।' उन्होंने ये भी बताया कि वो बिल को ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस जाएंगे। ये बिल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जारी किया गया है।
इससे पहले भी हरियाणा का बिजली विभाग ऎसी गलतियां कर चुका है। हरियाणा के नरनुल शहर के मुरारी लाल को अप्रैल 2007 में बिजली विभाग ने ऎसा ही झटका देते हुए उनके दो बेडरूम के फ्लैट के लिए उन्हें 234 करोड़ रूपये का बिल भेज दिया था।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment