www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणाः 3 वोट से जीता कांग्रेस कैंडिडेट
हरियाणा में मुंह की खाने वाली कांग्रेस का एक प्रत्याशी खुद भी अपनी जीत पर बेहद हैरान होगा। सोनीपत जिले की राई असेंबली सीट के कांग्रेस उम्मीदवार जय तीरथ दहिया सिर्फ तीन वोटों से जीते हैं। उन्होंने इंडियन नैशनल लोकदल के उम्मीदवार को हराया।
हरियाणा में मुंह की खाने वाली कांग्रेस का एक प्रत्याशी खुद भी अपनी जीत पर बेहद हैरान होगा। सोनीपत जिले की राई असेंबली सीट के कांग्रेस उम्मीदवार जय तीरथ दहिया सिर्फ तीन वोटों से जीते हैं। उन्होंने इंडियन नैशनल लोकदल के उम्मीदवार को हराया।
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक 62 साल के दहिया को 36703 वोट मिले। इनैलो के इंद्रजीत दहिया 36700 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे।
पढ़ें: हरियाणा में कौन होगा बीजेपी का पहला सीएम?
बीजेपी की कृष्णा गहलोत 34523 वोट पाककर तीसरे नंबर पर रहीं।
देखें: हरियाणा के सीटवार नतीजे
राई में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें हरियाणा जनहित कांग्रेस और बीएसपी के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी थे जो चुनाव हार गए।
पढ़ें: हरियाणा में कौन होगा बीजेपी का पहला सीएम?
बीजेपी की कृष्णा गहलोत 34523 वोट पाककर तीसरे नंबर पर रहीं।
देखें: हरियाणा के सीटवार नतीजे
राई में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें हरियाणा जनहित कांग्रेस और बीएसपी के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी थे जो चुनाव हार गए।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment