50 फीसदी छूट! 10 हजार का स्मार्टफोन 5 हजार में


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana


यदि आप शानदार स्मार्टफोन ओने-पोने दामों लेना चाहते हैं तो यही सबसे अच्छा मौका है। दिवाली के त्यौंहारी ऑफर के चलते इस समय कई स्मार्टफोन्स अपनी आधी कीमत में बेचे जा रहे हैं। इन्हीं में से एमटीएस ब्लैज4 और एमटीएस ब्लैज 4.5 है जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग पोर्ट फि्लपकार्ट पर 50 फीसदी छूट के साथ बेचा जा रहा है।

इन एमटीएस ब्लैज 4 स्मार्टफोन की मार्केट में कीमत 6398 रूपए है, लेकिन फि्लपकार्ट पर इसें 50 फीसदी के साथ मात्र 3199 रूपए में बेचा जा रहा है। वहीं एमटीएस ब्लैज 4.5 स्मार्टफोन की मार्केट में कीमत 10399 रूपए है, जबकि फि्लपकार्ट पर इसें 5199 रूपए में उपलब्ध कराया गया है।

एमटीएस ब्लैज4 में दो सिम (सीडीएमए+जीएसएम) लगी है। यह एंड्रॉयड 4.1.2 ओएस पर काम करता है। इसमें 4 इंच की टचस्क्रीन और 3.2 एमपी मैन कैमरा लगा है। इसके अलावा कंपनी की ओर से इसके साथ 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है।

एण्मटीएस ब्लैज 4.5 में 4.5 इंच की टच डिस्पले स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया है। यह भी दो सिम (सीडीएमए+जीएसएम) सपोर्ट करता है। - 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age