www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
स्कूल इंचार्ज ट्रेनिंग लेकर टीचरों को बताएंगे, कैसे पढ़ाने हैं बच्चे
शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर बदलाव लाने की योजना में
बच्चों को पढ़ाने से पहले गुरु जी खुद पढ़ाई के गुर सीखेंगे। ऐसा शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए क्वालिटी इम्पू्रव प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए होगा। 20 अक्टूबर से इसके लिए
प्रदेश में पांच जगह वर्कशाप होगी।
शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर
बदलाव लाने जा रहा है। इसे क्वालिटी इंप्रूव प्रोग्राम (क्यूआईपी)
नाम दिया गया है।
पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का सत्र शुरू होने से पहले
दो या चार महीने में क्या और कैसे पढ़ाया जाए जिसे बच्चे
जल्दी सीख जाए। निजी स्कूलों में ऐसा ही होता है। पहले
वो अक्षर सीखाए जाते हैं जो आसान बोलने में सरल होते हैं।
280 स्कूलों का चयन : पांचवीं कक्षा तक शुरू किए गए इस कार्यक्रम
को शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
लेकिन प्रथम चरण प्रदेश के 280 प्राइमरी स्कूलों का चयन
किया गया है।
इन स्कूलों की लिस्ट शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ बीईओ को भेज
दी है। इसमें सबसे ज्यादा मेवात के 50 सबसे कम फतेहाबाद के 2 स्कूल हैं।
यहां होगी स्कूल इंचार्ज की ट्रेनिंग : प्रदेशके चारों डिविजन
की वर्कशाप पंचकूला गुड़गांव में होगी। एक दिन में 60 से 65 स्कूल
इंचार्ज को ट्रेनिंग दी जाएगी।
अंबाला जोन में शामिल अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर
की ट्रेनिंग 20 अक्टूबर को शिक्षा सदन पंचकूला में, रोहतक जोन के
करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर की ट्रेनिंग 21
को शिक्षा सदन पंचकूला, हिसार जोन के हिसार, जींद, भिवानी,
फतेहाबाद, सिरसा की ट्रेनिंग 27 को शिक्षा सदन पंचकूला, गुड़गांव
जोन के गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद की ट्रेनिंग 29 को और मेवात,
रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ की ट्रेनिंग 30 अक्टूबर को एससीइआरटी गुड़गांव में
होगी।
इन जिलों के स्कूलों का किया गया चयन
अंबाला10, भिवानी 10, फरीदाबाद 15, गुड़गांव 40, हिसार 10,
झज्जर 10, जींद 10, कैथल 10, करनाल 10, कुरुक्षेत्र 10, महेंद्रगढ़ 10,
मेवात 50, पलवल 08, पंचकूला 10, पानीपत 10, रेवाड़ी 10, रोहतक
10, सिरसा 10, यमुनानगर 10, फतेहाबाद 02, सोनीपत 10
पहले स्कूल के इंचार्ज को ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर इंचार्ज स्कूल के
सभी अध्यापको
बच्चों को पढ़ाने से पहले गुरु जी खुद पढ़ाई के गुर सीखेंगे। ऐसा शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए क्वालिटी इम्पू्रव प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए होगा। 20 अक्टूबर से इसके लिए
प्रदेश में पांच जगह वर्कशाप होगी।
शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर
बदलाव लाने जा रहा है। इसे क्वालिटी इंप्रूव प्रोग्राम (क्यूआईपी)
नाम दिया गया है।
पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का सत्र शुरू होने से पहले
दो या चार महीने में क्या और कैसे पढ़ाया जाए जिसे बच्चे
जल्दी सीख जाए। निजी स्कूलों में ऐसा ही होता है। पहले
वो अक्षर सीखाए जाते हैं जो आसान बोलने में सरल होते हैं।
280 स्कूलों का चयन : पांचवीं कक्षा तक शुरू किए गए इस कार्यक्रम
को शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
लेकिन प्रथम चरण प्रदेश के 280 प्राइमरी स्कूलों का चयन
किया गया है।
इन स्कूलों की लिस्ट शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ बीईओ को भेज
दी है। इसमें सबसे ज्यादा मेवात के 50 सबसे कम फतेहाबाद के 2 स्कूल हैं।
यहां होगी स्कूल इंचार्ज की ट्रेनिंग : प्रदेशके चारों डिविजन
की वर्कशाप पंचकूला गुड़गांव में होगी। एक दिन में 60 से 65 स्कूल
इंचार्ज को ट्रेनिंग दी जाएगी।
अंबाला जोन में शामिल अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर
की ट्रेनिंग 20 अक्टूबर को शिक्षा सदन पंचकूला में, रोहतक जोन के
करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर की ट्रेनिंग 21
को शिक्षा सदन पंचकूला, हिसार जोन के हिसार, जींद, भिवानी,
फतेहाबाद, सिरसा की ट्रेनिंग 27 को शिक्षा सदन पंचकूला, गुड़गांव
जोन के गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद की ट्रेनिंग 29 को और मेवात,
रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ की ट्रेनिंग 30 अक्टूबर को एससीइआरटी गुड़गांव में
होगी।
इन जिलों के स्कूलों का किया गया चयन
अंबाला10, भिवानी 10, फरीदाबाद 15, गुड़गांव 40, हिसार 10,
झज्जर 10, जींद 10, कैथल 10, करनाल 10, कुरुक्षेत्र 10, महेंद्रगढ़ 10,
मेवात 50, पलवल 08, पंचकूला 10, पानीपत 10, रेवाड़ी 10, रोहतक
10, सिरसा 10, यमुनानगर 10, फतेहाबाद 02, सोनीपत 10
पहले स्कूल के इंचार्ज को ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर इंचार्ज स्कूल के
सभी अध्यापको
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment