www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
निर्दलीय विधायक जेपी बोले: अगला चुनाव कैथल से लड़ूंगा
कैथल। कांग्रेस से बगावत कर कलायत हलके से निर्दलीय
विधायक जयप्रकाश उर्फ जेपी ने ऐलान कर दिया कि वे
अगला विधानसभा चुनाव कैथल हलके से लड़ेंगे। इसके लिए वे कैथल में
ही अपनी रिहायश बनाएंगे और अभी से घर-घर तक पहुंच बनाएंगे।
जेपी शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में
कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जेपी और कांग्रेस के
रणदीप सुरजेवाला के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है। चर्चा है
कि सुरजेवाला के विरोध की वजह से जेपी को कलायत से टिकट
नहीं मिला था। अभी सुरजेवाला कैथल के विधायक हैं।
सुरजेवाला पर निशाना
जेपी ने बगैर नाम लिए सुरजेवाला की तरफ इशारा करते हुए
कहा कि कुछ नेता उन्हें हिसार का बताकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच
रहे थे, लेकिन कलायत की जनता के प्यार के आगे सारे विफल हो गए।
ऐसा नेताओं को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और कई नेताओं ने उन्हें इसलिए
ठुकरा दिया ताकि गलत टिकट बंटवारा करके कैथल जिले के साथ
षड्यंत्र किया जा सके, लेकिन कलायत के लोगों ने जात, धर्म, शहर व
गांव को भुलाकर उन्हें विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि अब वे
कलायत के साथ-साथ कैथल जिले का विकास कराएंगे और
बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराएंगे।
विधायक जयप्रकाश उर्फ जेपी ने ऐलान कर दिया कि वे
अगला विधानसभा चुनाव कैथल हलके से लड़ेंगे। इसके लिए वे कैथल में
ही अपनी रिहायश बनाएंगे और अभी से घर-घर तक पहुंच बनाएंगे।
जेपी शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में
कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जेपी और कांग्रेस के
रणदीप सुरजेवाला के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है। चर्चा है
कि सुरजेवाला के विरोध की वजह से जेपी को कलायत से टिकट
नहीं मिला था। अभी सुरजेवाला कैथल के विधायक हैं।
सुरजेवाला पर निशाना
जेपी ने बगैर नाम लिए सुरजेवाला की तरफ इशारा करते हुए
कहा कि कुछ नेता उन्हें हिसार का बताकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच
रहे थे, लेकिन कलायत की जनता के प्यार के आगे सारे विफल हो गए।
ऐसा नेताओं को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और कई नेताओं ने उन्हें इसलिए
ठुकरा दिया ताकि गलत टिकट बंटवारा करके कैथल जिले के साथ
षड्यंत्र किया जा सके, लेकिन कलायत के लोगों ने जात, धर्म, शहर व
गांव को भुलाकर उन्हें विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि अब वे
कलायत के साथ-साथ कैथल जिले का विकास कराएंगे और
बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराएंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment