एक नई सेफ्टी एप्लिकेशन पेश करने के लिए सिंगापुर की आईटी कंपनी ब्लूनटेक डॉट नेट भारत की कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। इस ऐप का खास मकसद भारत में महिलाओं के साथ मोबाइल पर होने वाले गलत व्यवहार से सुरक्षा प्रदान करने है। इस एप्लिकेशन के जरिए मोबाइल यूजर्स अपने नंबर को हाइड कर सकते हैं यानि जब आप किसी को फोन करेंगे तो उसकी मोबाइल स्क्रीन पर आपका नंबर दिखाई नहीं देगा। ब्लूनटेक डॉट नेट के सीईओ गुरताज सिंह पाड्डा का कहना है कि हम इस नई ऐप्लिकेशन के सिलसिले में भारत में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों से साथ बात कर रहे हैं। ये ऐप अगले साल तीन महीने के अंदर भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। क्या करें कि फोन चोरी न हो? ब्लूनटेक डॉट नेट इसके लिए पहली StitMe और दूसरा ShieldMe दो एप्लिकेशन लाएगी। कंपनी का कहना है कि ये दोनों ही एप्लिकेशन फोन प्राइवेसी के लिए हैं। ShieldMe का इस्तेमाल खास कर बिजनेश के लिए किया जाएगा। डेटिंग वेबसाइट का चलन काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, ऐसे में महिलाओं की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए ऐसी ऐप्लिकेशन की जरूर है। पसर्नल प्राइवेसी हर व्यक्ति का मैलिक आधिकार है और StitMe मोबाइल नंबर को छिपकर प्राइवेसी सुनिश्चित करने का काम करती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment