www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मेरिट लिस्ट से होगा नौकरी के लिए चयन: कविता
कहा, नौकरियों में साक्षात्कार प्रणाली को समाप्त करने का प्रयास होगा
अमर उजाला ब्यूरो
घरौंडा। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि नौकरियों में साक्षात्कार प्रणाली को समाप्त करने का प्रयास करने के साथ ही पूरी पारदर्शिता लाई जाएगी ताकि बेरोजगार युवकों को मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी मिल सके। यह विचार मंगलवार को चंडीगढ़ से सोनीपत जाते समय कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने हलका विधायक हरविंद्र कल्याण के निवास स्थान पर व्यक्त किए। यहां पर हलका विधायक व उनके समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
कविता जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार पर करीब साढ़े 81 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है, जोकि मौजूदा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है और इस कर्ज को उतारने के लिए सरकार जल्द ही आय का स्रोत जल्द ही ढूंढ लेगी। उन्होंने कहा कि कर्ज को उतारने के लिए प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से भी सहायता की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सबसे पहले अपने चुनावी घोषणापत्र पर अमल लाएगी और पूरे प्रदेश में समांतर विकास, समांतर रोजगार देने का प्रयास करेगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पंजाब की तर्ज पर एक नवंबर को कर्मचारियों को वेतन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी सरकार के पास कोई बजट नहीं है। पांच साल के अंतराल में सरकार इस मांग को पूरा करने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार एक या दो दिन में धान पर लगे टैक्स को हटाएगी या फिर टैक्स को कम करेगी, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा के कार्यो व भर्तियों पर रोक लगाने के मामले में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी और उसी के बाद जनता के हितों में फैसले लिए जाएंगे। नौकरियों के मामले में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए साक्षात्कार प्रणाली को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा, क्योंकि साक्षात्कार प्रणाली से कही न कही सरकार को आरोप लगने की आशंका लगी रहती है। प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment