अतिथि अध्यापकों से किया वादा होगा पूरा: रामबिलास


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अतिथि अध्यापकों से किया वादा होगा पूरा: रामबिलास
बृजेश द्विवेदी, कुरुक्षेत्र : शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने अतिथि अध्यापकों से जो वादा किया है उसे जरूर पूरा किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।1शर्मा मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विश्रमगृह में दैनिक जागरण से बात कर रहे थे। शर्मा ने बताया कि सोमवार को चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में भी अतिथि अध्यापकों को लेकर चर्चा की गई। अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा। बता दें कि चुनाव के दौरान रामबिलास शर्मा ने अतिथि अध्यापकों से वादा किया था प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर उन्हें पक्का किया जाएगा। अब जब प्रदेश में भाजपा सरकार बन चुकी है तो अतिथि अध्यापकों को बड़ी आशा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में चुनाव से ठीक पहले हुई जेबीटी भर्ती पर रोक लगाए जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि इस संबंध में हाई कोर्ट में भी केस चल रहा है। क्या फैसला आता है उसके बाद इस पर विचार होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.