पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी पढ़ेंगे कलरफुल किताबें


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी पढ़ेंगे कलरफुल किताबें
शिक्षा विभाग ने बनाई योजना, बोझिल विषयों का होगा सरलीकरण, अगले सेशन में होगा बदलाव
अमित कौशिक
करनाल। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को किताबों की ओर आकृषित करने के लिए नया तरीका ढूंढ रहा है। अब कठिन विषयों को आसान करने के लिए उन्हें कलरफुल किया जाएगा। पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियाें को विषय से संबंधित रंगीन चित्रों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा और कुछ चैप्टर भी कम किए जाएंगे जिससे कुछ हद तक बस्ते का बोझ कम होगा। विभाग द्वारा सरलीकरण करने की कवायद शुरू हो चुकी है। कठिन विषयों को मद्देनजर रखते हुए करीब चौदह साल के बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। प्राथमिक शिक्षा को शिक्षा का आधार माना जाता है। पाठ्यक्रम से नीरस कैंटेंट को हटाकर व्यवहारिक और राजमर्रा की जिंदगी से संबंधित चीजों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा दो कार्यशालाओं को आयोजन किया जा चुका है। अब कुछ ओर विशेषज्ञों की कार्यशालाएं इस बदलाव को अमलीजामा पहनाएंगी और अगले सेशन में इसके लागू होने की संभावना है। इससे पहले वर्ष 2000 में बदलाव किया गया था। उसके बाद भी इसके बदलाव की प्रक्रिया तो शुरू की गई थी, लेकिन किसी वजह से लागू नहीं हो सकी।
कुछ हद तक हल्का होगा बस्ते का बोझः विशेषज्ञों के अनुसार विद्यार्थियों का भविष्य बस्ते के बोझ तले दब रहा है। अब बस्ते के बोझ को भी कम किया जाएगा। इसके लिए कम पाठ्यक्रम में अधिक-अधिक जानकारी देने की कोशिश की जाएगा। इसके लिए विभाग दो से चार चैप्टर को कम करने की योजना बना रहा है।
पहली से पांचवीं के पाठ्यक्रम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है। बोझिल विषयों को कम करके रंगीन चित्रों को शामिल किया जाएगा।
स्नेहलता अहलावत, निदेशक, एससीईआरटी, गुड़गांव।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.