डेरा सच्चा सौदा ने दिया भाजपा को समर्थन -लेकिन कैथल में रणदीप को


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
डेरा सच्चा सौदा ने दिया भाजपा को समर्थन
सिरसा। लंबे मंथन के बाद डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर दिया है। सोमवार सुबह पूरे प्रदेश में एक साथ नाम चर्चाओं का आयोजन कर श्रद्धालुओं को 90 सीटों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने और एकजुटता बनाए रखने का फैसला सुनाया गया। प्रदेश में डेरे के करीब 60 लाख अनुयायी हैं और यह कई सीटों पर प्रभाव डालते हैं। इसी के चलते लंबे समय से भाजपा के दिग्गज नेता लगातार डेरे से संपर्क बनाए हुए थे। खुद प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिरसा रैली में खुले मंच पर डेरा सच्चा सौदा की तारीफ की थी। उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने डेरे के समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा है कि इससे हरियाणा में भाजपा को मजबूती मिलेगी। रविवार शाम को प्रदेश भर में डेरे से जुड़े श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह नाम चर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। इसके बाद सिरसा में जगदेव सिंह चौक के समीप नामचर्चा कर डेरे के राजनीतिक विंग के सदस्य प्रदीप इंसा ने श्रद्धालुओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का फैसला सुनाया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age