www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
इनेलो देगी बेरोजगारों को आठ हजार रुपए महीना भत्ता: दिग्विजय
डबवाली : प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने के बाद 12वीं पास बेरोजगार युवकों को 5 हजार रुपए तथा ग्रेजुएट व पोस्ट गे्रजुएट शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों युवकों को 8 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली शहर के वार्ड 19 में आयोजित एक जनसभा में कही। दिग्विजय चौटाला ने इसके अलावा अन्य वार्डों में भी जनसभाएं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बैठे लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन पढ़े लिखे बेरोजगारों युवकों को लंबी होती लाईन उन्हें दिखाई नहीं देती। पिछले 10 वर्षों में युवाओं के लिए कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। उनकी डिग्रिया व सटिफिकेट्स रद्दी कागज बन कर रह गए हैं। जेबीटी, बीएड व पोस्ट ग्रेजुएट युवकों पर शिक्षक की नौकरी पाने के लिए एचटेट परीक्षा थोप दी गई है। यदि एचटेट ही नौकरी का आधार है तो वर्षों तक पढ़ाई करके डिग्रिया हासिल करने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने के बाद एचटेट की परीक्षा को समाप्त कर दिया जाएगा। सेवारत अध्यापकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को समाप्त किया जाएगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे व उन्हें मैरिट के आधार पर नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। मैडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्रिकल, मैनेजमैंट व ग्रेजुएट स्तर की शिक्षा हरियाणा के छात्रों को मुफ्त दी जाएगी। लड़कियों को कॉलेज जाने के लिए स्कूटी निश्ुाल्क दी जाएगी व इनेलो के घोषणा पत्र में की घोषणाओं को लागू किया जाएगा। दिग्विजय सिंह ने उन्हें पार्टी में उचित मान सम्मान दिए जाने का विश्वास दिलाया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment