ऑफिस से बंक मारने वालों की अब खैर नहीं

ऑफिस से बंक मारने वालों की अब खैर नहीं
7 October, 2014 ऑफिस से बंक मारने वालों की अब खैर नहीं है. मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ऑन लाइन हाजिरी सिस्टम लॉन्च किया है. Attendance.gov.in की मदद से सरकार अपने कर्मचारियों की हाजिरी के साथ-साथ उनके कामकाज पर भी नजर रख सकेगी. इस हाजिरी सिस्टम को कर्मचारियों के आधार कार्ड से जोड़ा गया है. इस सिस्टम के तहत हर संस्थान को खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है. बैक-ऐंड एडमिनिस्ट्रेशन इससे जुड़े सभी डीटेल्स की जांच करता है. इसके बाद संगठन के लिए एक यूनीक डोमेन लागू करता है और वही वेबसाइट का पहला नाम होता है. बायोमीट्रिक सिस्टम के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए कर्मचारियों का आधार नंबर जरूरी है. कर्मचारियों की हाजिरी आईडी उनके आधार नंबर से जेनरेट होगी. यह आईडी आधार नंबर के शुरुआती या आखिर के 6 डिजिट से जेनरेट होगी. आईडी UIDAI के वेरिफिकेशन के बाद ही ऐक्टिव होगी और इसे नोडल ऑफिसर ऐक्टिवेट करेंगे. सबसे पहले कर्मचारियों को पहले अपना 6 अंकों वाला आईडी नंबर डालना होगा. इसके बाद सिस्टम कर्मचारियों के फिंगर प्रिंट का वेरिफिकेशन करेगा. ये बायोमीट्रिक टर्मिनल केंद्र सरकार के कई दफ्तरों में लगाए गए हैं. कर्मचारी किसी भी बायॉमीट्रिक टर्मिनल में अपना अटेंडेंस मार्क कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.