भावी अध्यापिकाओं ने फिर पछाड़े गुरुजी


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
भावी अध्यापिकाओं ने फिर पछाड़े गुरुजी
जासं, भिवानी : इस बार भावी गुरुजी खूब पास हुए हैं, लेकिन
भावी अध्यापिकाओं के सामने फिर भी कमजोर साबित हुए हैं।
1हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार
को घोषित डीएड परीक्षा परिणाम में चतुर्थ सेमेस्टर में 80.40 फीसद
गुरुजी पास हो गए हैं। हालांकि करीबन 20 फीसद फेल भी हुए हैं।
दिलचस्प यह कि न केवल महिलाओं ने पास फीसद के मामले में
बाजी मारी है, बल्कि संख्या के मामले में भी वे पुरुषों से तीन
गुणा साबित हुई हैं। इस बार चतुर्थ सेमेस्टर की कुल 19 हजार 538
भावी शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 14 हजार 192
महिलाएं और 5 हजार 346 पुरुष शामिल हैं। महिलाओं का पास फीसद
84.04 रहा है, जबकि पुरुष 70.73 फीसद ही पास हो पाए हैं। 1कमोवेश
ऐसी ही स्थिति डीएड के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में रही है। इस
परीक्षा में प्रदेश के कुल 19 हजार 478 भावी शिक्षक बैठे थे।
इनका पास फीसद 81.31 रहा है। 1इनमें से 14 हजार 348 महिलाओं ने
परीक्षा दी थी, जिनका पास फीसद 84.53 रहा है। प्रदेश के 5
हजार 130 पुरुष भावी शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इनमें से केवल 3
हजार 709 ही पास हो पाए हैं और उनका पास फीसद 72.30 रहा है ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.