हरियाणा में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के विरोध में आई खापें


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के विरोध में आई खापें
संसू, नारनौंद : राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ हरियाणा महिला आयोग वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के पक्ष में है। लेकिन इस बात को लेकर प्रदेश की खापों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और घोर निंदा करते हुए कहा है कि हरियाणा प्रदेश में ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देगें। 1सतरोल खाप के प्रधान इन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता दिलवाने के पक्ष में है। जबकि महिला आयोग को चाहिए कि वो महिलाओं को जागरूक करके इस गंदगी से बाहर निकालने का काम करें और उनको समाज में इच्चत देकर कोई रोजगार का प्रबंध करें। आज जो भी महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे में हैं उन्हें समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता और उनके बच्चों को भी समाज में इज्जत नहीं मिल पाती। हमारी मांग है कि प्रदेश में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता नहीं दी जानी चाहिए।1उन्होंने कहा कि महिला आयोग सरकार के माध्यम से ऐसी महिलाओं को रोजगार दिलवाकर उन्हें इस नर्क से बाहर निकाले। अगर कोई महिला बेबस होकर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर होती है तो वो खापों की शरण में आकर सहायता ले सकती है। इसके लिए खापें एक मुहिम चलाएंगी और ऐसी महिलाओं को समाज में दोबारा से सम्मान के साथ रहने का मौका देंगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.