www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
प्रदेश में विजिलेंस हेल्पलाइन शुरू
सुरेंद्र सोढी, हिसार: रिश्वतखोर अधिकारियों व कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए विजिलेंस ब्यूरो ने हेल्पलाइन शुरू कर दी है। इसके तहत टोल फ्री नंबर पर डायल करते ही प्रदेश के किसी भी कोने में विजिलेंस पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। 1पुलिस की आपातकाल सेवा, महिला सुरक्षा और आगजनी आदि के लिए हेल्पलाइन की तर्ज पर विजिलेंस हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर से प्रदेश के किसी भी हिस्से से सीधे विजिलेंस मुख्यालय पंचकूला में संपर्क होगा। चार अंकों के नंबर 1064 पर टेलीफोन व मोबाइल से संपर्क किया जा सकता है। सोमवार से शुरू हुए विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर पर अभी कुछ मोबाइल कंपनियों के नंबर से डायल करने में असुविधा हो रही है। विजिलेंस अधिकारियों अनुसार इस असुविधा को भी अगले दो-तीन दिनों में दूर कर दिया जाएगा। फिलहाल विजिलेंस हेल्प लाइन सेवा प्रदेश वासियों के लिए आरंभ हो चुकी है। हिसार जिला में मंडल स्तरीय विजिलेंस पुलिस पांच जिलों में कार्रवाई करती है। विजिलेंस हेल्पलाइन शुरू होते ही विभाग के पास अनेक शिकायत आईं हैं। इनमें सभी मामलों की जांच की जा रही है। कुछ बड़े मामले भी सामने आने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment