www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हेडमास्टर ने स्कूल पहुंचने के लिए मांगा हेलीकाप्टर!
जम्मू शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के पास शनिवार को एक पत्र पहुंचा, जिसे पढ़कर हड़कंप मच गया। पत्र में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने अपने स्कूल के स्टाफ और खुद की सुविधा के लिए हेलीकाप्टर की मांग कर डाली। इसमें तर्क दिया गया था कि स्कूल काफी दूर है। वहां स्टाफ का पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए दो हेलीकाप्टर मुहैया कराए जाएं, ताकि एक हेडमास्टर इस्तेमाल कर सकें और दूसरा स्कूल का स्टाफ। जांच करने के बाद पता चला कि हेडमास्टर का लेटर हेड का पेज चुरा कर किसी ने शरारत की है। बहरहाल, इसे गंभीर घटना मान कर विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना रियासी जिले की है। जिले के चिंकाह जोन के अधीन आने वाले सरसुदंवा स्कूल के हेडमास्टर के लेटर हेड पर लिख कर सीईओ के पास पहुंचे इस पत्र ने हड़कंप मचा दिया। दिनभर इसे लेकर विभाग के कार्यालय में बैठकें होती रहीं।
रियासी के सीईओ अशोक कुमार ने बताया कि सरसुदंवा सरकारी हाई स्कूल के हेडमास्टर के लेटर हेड के पेज पर लिखा हुआ एक पत्र मिला। इसमें लिखा गया है कि उन्हें दो हेलीकाप्टर की आवश्यकता है। लेटर पर बाकायदा लेटर एचएसएस/198 नंबर लिखा गया है और हेडमास्टर की मुहर के साथ हस्ताक्षर भी हैं। तर्क दिया गया कि स्कूल काफी दूर है, यहां पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए दो हेलीकाप्टर मुहैया कराए जाएं। एक शिक्षकों के लिए और एक खुद हेडमास्टर ने अपने लिए मांगा। अशोक कुमार ने कहा कि इसके बाद तुरंत हेडमास्टर धनी राम से बात की गई। पर उनका कहना था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हेडमास्टर धनी राम का कहना है कि उनके लेटर हेड का पेज किसी ने चुरा कर यह किया है। इसकी जांच के लिए सीईओ ने चिंकाह के जेडईओ की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें जेडईओ और स्कूल के हेडमास्टर शामिल हैं। सीईओ का कहना है कि हेडमास्टर को इस मामले की पुलिस में शिकायत करने को भी कहा गया है।
लेटर से सीईओ कार्यालय में मचा हड़कंप
किसी ने लेटर हेड का पेज चुरा कर हेलीकॉप्टर की मांग को रख दिया सीईओ के सामने
शरारत करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत, जांच को दो सदस्यीय टीम गठित
घटना रियासी जिले की है। जिले के चिंकाह जोन के अधीन आने वाले सरसुदंवा स्कूल के हेडमास्टर के लेटर हेड पर लिख कर सीईओ के पास पहुंचे इस पत्र ने हड़कंप मचा दिया। दिनभर इसे लेकर विभाग के कार्यालय में बैठकें होती रहीं।
रियासी के सीईओ अशोक कुमार ने बताया कि सरसुदंवा सरकारी हाई स्कूल के हेडमास्टर के लेटर हेड के पेज पर लिखा हुआ एक पत्र मिला। इसमें लिखा गया है कि उन्हें दो हेलीकाप्टर की आवश्यकता है। लेटर पर बाकायदा लेटर एचएसएस/198 नंबर लिखा गया है और हेडमास्टर की मुहर के साथ हस्ताक्षर भी हैं। तर्क दिया गया कि स्कूल काफी दूर है, यहां पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए दो हेलीकाप्टर मुहैया कराए जाएं। एक शिक्षकों के लिए और एक खुद हेडमास्टर ने अपने लिए मांगा। अशोक कुमार ने कहा कि इसके बाद तुरंत हेडमास्टर धनी राम से बात की गई। पर उनका कहना था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हेडमास्टर धनी राम का कहना है कि उनके लेटर हेड का पेज किसी ने चुरा कर यह किया है। इसकी जांच के लिए सीईओ ने चिंकाह के जेडईओ की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें जेडईओ और स्कूल के हेडमास्टर शामिल हैं। सीईओ का कहना है कि हेडमास्टर को इस मामले की पुलिस में शिकायत करने को भी कहा गया है।
लेटर से सीईओ कार्यालय में मचा हड़कंप
किसी ने लेटर हेड का पेज चुरा कर हेलीकॉप्टर की मांग को रख दिया सीईओ के सामने
शरारत करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत, जांच को दो सदस्यीय टीम गठित
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment