www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब स्कूल कर सकेंगे रिजल्ट का मूल्याकंन
पहल :
स्कूलों को मिलेगी यूजर आइडी1प्रक्रिया के तहत प्रारंभ में स्कूलों के संचालकों को यूजर आइडी और एक गोपनीय पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसी मदद से वे सारांश प्रणाली का उपयोग कर सकेंगे। 1देश के किसी भी स्कूल से कर सकेंगे समीक्षा : प्रशासक1हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रशासक राज कुमार सैनी ने कहा कि सारांश के जरिये सीबीएसई स्कूल देश या क्षेत्र के किसी भी अन्य स्कूलों के साथ अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर सकेंगे। कहीं न कहीं इससे स्कूलों के रिजल्ट में सुधार हो सकेगा। 13
पहल :
स्कूलों को मिलेगी यूजर आइडी1प्रक्रिया के तहत प्रारंभ में स्कूलों के संचालकों को यूजर आइडी और एक गोपनीय पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसी मदद से वे सारांश प्रणाली का उपयोग कर सकेंगे। 1देश के किसी भी स्कूल से कर सकेंगे समीक्षा : प्रशासक1हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रशासक राज कुमार सैनी ने कहा कि सारांश के जरिये सीबीएसई स्कूल देश या क्षेत्र के किसी भी अन्य स्कूलों के साथ अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर सकेंगे। कहीं न कहीं इससे स्कूलों के रिजल्ट में सुधार हो सकेगा। 13
रोहित गेरा, भिवानी : देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की राह पर चल पड़ा है। बोर्ड ने इसको लेकर सारांश प्रणाली पेश की है। इसके तहत बोर्ड से संबंधित स्कूल अपने स्कूलों के रिजल्ट का मूल्याकंन कर सकेंगे। इतना ही नहीं सारांश के जरिये स्कूल अन्य संस्थानों से अपनी तुलना करके और सुधार कर सकेंगे। 1साथ ही स्कूल विद्यार्थियों, विषयों व शिक्षकों में भी गुणात्मक बदलाव कर सकेंगे। बोर्ड ने इसको लेकर स्कूलों को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। 1सरकुलर के मुताबिक नई प्रणाली के माध्यम से कोई भी स्कूल विभिन्न स्तरों पर जैसे राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, जच्य, सरकारी, निजी, नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय के साथ अपने रिजल्ट की तुलना कर सकेंगे। बोर्ड का उद्देश्य है कि कहीं न कहीं इससे स्कूलों के रिजल्ट में सुधार आएगा। हर कोई स्कूल एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में लगा रहेगा। जानकारों के मुताबिक इसे शिक्षा के स्तर में निंदेह काफी सुधार आएगा। इसलिए इस प्रोजेक्ट की सराहना होनी चाहिए।1प्रतिस्पर्धा की दौड़ में स्कूलों के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी अपनी भागीदारी दिखाएंगे। बता दें कि सारांश वर्ष 2007 से 10वीं कक्षा व 2009 से मौजूदा शैक्षणिक सत्र तक 12वीं कक्षा तक का विवरण उपलब्ध कराता है। इसके माध्यम से सभी स्कूल वर्ष 2007 से अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकेंगे। सारांश स्कूलों के प्रदर्शन को संख्या के साथ चार्ट व ग्राफ के जरिये पेश करेगा, ताकि स्कूल इसे आसानी से समझ सके।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment