दूसरे बैंक के अकाउंट में नेटबैंकिंग के जरिए ऎसे करें मनी ट्रांसफर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नई दिल्ली। नेटबैंकिंग ने बैंकों को ग्राहकों की मुट्ठी में ला दिया है। बैंक स्टेटमेट निकालना हो, बिल जमा करना हो या एफडी या आरडी जैसे अकाउंट खोलने हों। नेटबैंकिंग ने यह सब आसान कर दिया है। इस बीच अब बैंक एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर की सुविधा भी ऑनलाइन देने लगे हैं। यानी कि अगर आप छुट्टी के दिन भी किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इस काम में आईएमपीएस यानी कि इमिजिएट पेमेंट सर्विस आपकी मदद करती है। 
नेटबैंकिंग से इंटरबैंक मनी ट्रांसफर करने के लिए यह करें -
1. अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करें।

2. कंफर्म करें कि आपका बैंक आईएमपीएस फंड्स ट्रांसफर सर्विस देता है या नहीं। 

3. अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में टांसफर/पेमेंट पेज पर जाएं। 

4. यहां आईएमपीएस ऑपशन पर जाएं (अमूमन यह बाएं तरफ नजर आने वाले मेन्यू में नजर आता है)।

5. यहां इंटरबैंक बैनिफिशियरी लिस्टिड को चुनें। अगर जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं वह इस लिस्ट में नहीं है तो आपको पहले उसे ऎड बैनिफिशियरी के जरिए जोड़ना होगा।

6. इसके बाद अमाउंट डालें और कंफर्म करें।

7. यह पेमेंट 5 से 15 मिनट में हो जाएगा। 

8. आईएमपीएस फंड्स ट्रांसफर के लिए आपको हर बार 5 रूपए बतौर सर्विस चार्ज चुकाने होते हैं। 

नोट : नेटबैंकिंग के जरिए मनी ट्रांसफर की प्रक्रिया यही है, लेकिन हो सकता है कि आपके बैंक के नेटबैंकिंग पेज पर ऑप्शंस के नाम कुछ और दिए गए हों। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.